scriptमहाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करों पर कसेगी नकेल! अब मकोका के तहत होगी कार्रवाई, CM फडणवीस का बड़ा ऐलान | MCOCA will be imposed on drug smugglers in Maharashtra CM Fadnavis announces | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करों पर कसेगी नकेल! अब मकोका के तहत होगी कार्रवाई, CM फडणवीस का बड़ा ऐलान

Maharashtra Crime: सीएम फडणवीस ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी के मामले से सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुंबईJul 02, 2025 / 04:38 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra CM Devendra Fadnavis

सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo- IANS)

महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा परिषद में कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा है कि राज्य में ड्रग्स की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में मकोका (MCOCA) जैसे सख्त कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय के बाद ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

संबंधित खबरें

राज्य में ड्रग्स के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की तैयारी

सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई का मन बना चुकी है। एमडी ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थों के मामलों में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत केस दर्ज किए जाएंगे। ऐसे मामलों के लिए विशेष इकाई काम कर रही हैं और अब तक कई बड़े ऑपरेशन चलाए गए हैं।

फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार कि ओर से केंद्र सरकार से ड्रग्स मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की गई है, ताकि आरोपियों को जल्द सजा हो और वे आसानी से जमानत न ले सकें। यह कदम भी ड्रग्स माफिया पर सख्त कार्रवाई की दिशा में अहम माना जा रहा है।

बीजेपी विधायक ने पूछा- टास्क फोर्स का क्या हुआ?

विधान परिषद में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक परिणय फुके ने सवाल उठाया कि राज्य में मेफेड्रोन यानी एमडी ड्रग्स की तस्करी तेजी से बढ़ी है। ड्रग्स तस्करों को तत्काल जमानत मिल जाती है। उन्होंने पूछा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स का क्या हुआ और क्या मकोका कानून को इस पर लागू किया जाएगा? साथ ही, फुके ने ड्रग्स मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की मांग की।
इस पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस सत्र में एक नया नियम लाने जा रही है जिससे ड्रग्स तस्करी पर मकोका लगाने के लिए कानूनी सुधार किए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून में बदलाव कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स का नेटवर्क चाहे जितना भी मजबूत हो, उसे जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ अभी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है। लेकिन इस मामले में गिरफ्तार लोगों को जमानत मिल जाती है और वे फिर से वही काम करने लगते हैं। इसलिए सरकार कानून में संशोधन कर रही है ताकि तस्करों को मकोका के तहत गिरफ्तार किया जा सके। इसको लेकर राज्य विधानमंडल के चल रहे मानसून सत्र में ही यह संशोधन पेश किया जाएगा।

फ्लैट में मिला 2.12 करोड़ का एमडी ड्रग्स

पिछले हफ्ते ही ठाणे जिले के डोंबिवली में पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर 2.12 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की और एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि खोंनी गांव स्थित फ्लैट में 26 जून की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 21 वर्षीय युवती को मौके से पकड़ा गया, जबकि उसके दो पुरुष साथी फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों एक संगठित ड्रग नेटवर्क का हिस्सा बताये जा रहे हैं। युवती स्थानीय स्तर पर वितरण का काम देखती थी, जबकि पुरुष आरोपी आपूर्ति और स्टोरेज संभालते थे। पुलिस ने 1.93 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरोह के बड़े सिंडिकेट से जुड़े होने की भी जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करों पर कसेगी नकेल! अब मकोका के तहत होगी कार्रवाई, CM फडणवीस का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो