मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से आरोपी पंकजा मुंडे को बार-बार कॉल कर और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। इस मामले में पंकजा मुंडे के कार्यालय ने संबंधित सायबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 और 79 के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इस बीच, सायबर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर यह पता लगाया कि बीजेपी नेता को फोन पुणे के भोसरी इलाके से किए जा रहे थे। इसके बाद, भोसरी पुलिस की मदद से आरोपी अमोल काले को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया कि वह ही पंकजा मुंडे को कॉल और अश्लील मैसेज भेज रहा था। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी अमोल काले छात्र है और उसके इस हरकत के पीछे की मंशा की फिलहाल जांच की जा रही है।