scriptBJP की कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को युवक भेजता था अश्लील मैसेज, फोन कर करता था परेशान, पुलिस ने दबोचा | Obscene messages calls to BJP leader Pankaja Munde youth arrested | Patrika News
मुंबई

BJP की कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को युवक भेजता था अश्लील मैसेज, फोन कर करता था परेशान, पुलिस ने दबोचा

BJP Pankaja Munde : पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया कि वह पंकजा मुंडे को कॉल और अश्लील मैसेज भेज रहा था।

मुंबईMay 02, 2025 / 06:03 pm

Dinesh Dubey

Pankaja Munde
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) को अश्लील मैसेज और कॉल कर परेशान करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी की पहचान अमोल काले (25) के तौर पर हुई है, उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुणे के भोसरी इलाके का रहने वाला है और मूलतः बीड जिले के परली का निवासी है। बीड जिला पंकजा मुंडे का गृह जिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से आरोपी पंकजा मुंडे को बार-बार कॉल कर और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। इस मामले में पंकजा मुंडे के कार्यालय ने संबंधित सायबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में बड़े नेता का ब्रेन हेमरेज से निधन, अजित पवार बोले- हमने कुशल नेता खो दिया

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 और 79 के साथ-साथ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इस बीच, सायबर पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर यह पता लगाया कि बीजेपी नेता को फोन पुणे के भोसरी इलाके से किए जा रहे थे। इसके बाद, भोसरी पुलिस की मदद से आरोपी अमोल काले को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया कि वह ही पंकजा मुंडे को कॉल और अश्लील मैसेज भेज रहा था। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी अमोल काले छात्र है और उसके इस हरकत के पीछे की मंशा की फिलहाल जांच की जा रही है।

Hindi News / Mumbai / BJP की कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को युवक भेजता था अश्लील मैसेज, फोन कर करता था परेशान, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो