scriptNCP नेता के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, विदेशी महिला अरेस्ट | Prostitution racket bust in NCP leader hotel foreign woman held in nashik Maharashtra | Patrika News
मुंबई

NCP नेता के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, विदेशी महिला अरेस्ट

Maharashtra Prostitution Racket : यह मामला मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ से भी जुड़ा हो सकता है, इसलिए पुलिस गहन जांच कर रही है।

मुंबईFeb 25, 2025 / 10:48 pm

Dinesh Dubey

sex racket in Maharashtra
Nashik News : महाराष्ट्र के नासिक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नासिक के देवला पुलिस ने पिछले हफ्ते वेलकम होटल पर छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट (Prostitution Racket) का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। इस छापेमारी के दौरान पकड़ी गई महिला के बांग्लादेशी नागरिक होने का खुलासा हुआ है। उसके पास से मुंबई और पुणे के एड्रेस वाले आधार कार्ड भी मिले है। इस वजह से यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को वेलकम होटल में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। गुप्त जानकारी के आधार पर देवला पुलिस ने छापेमारी की और होटल में चल रहे काले कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान होटल में मौजूद दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि होटल मैनेजर को भी दबोच लिया गया. वहीँ, इस अपराध में शामिल होटल मालिक फरार है, उसेके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि वेलकम होटल का मालिक शरद पवार की एनसीपी (एसपी) का पदाधिकारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील आहेर उर्फ गोटू आबा फिलहाल फरार है, जबकि होटल मैनेजर दीपक ठाकरे हिरासत में है।
यह भी पढ़ें

दोस्त बना हैवान! नाबालिग से रेप किया, फिर पड़ोस में रहने वाली सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले है। सोमवार को उसे कलवण न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। होटल मैनेजर दीपक ठाकरे को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मामले में जल्द ही एक और मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बांग्लादेशी महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड कैसे मिले और इस गिरोह के तार किन-किन शहरों तक जुड़े हैं।

Hindi News / Mumbai / NCP नेता के होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, विदेशी महिला अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो