बताया जा रहा है कि पुलिस को वेलकम होटल में देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी। गुप्त जानकारी के आधार पर देवला पुलिस ने छापेमारी की और होटल में चल रहे काले कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान होटल में मौजूद दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि होटल मैनेजर को भी दबोच लिया गया. वहीँ, इस अपराध में शामिल होटल मालिक फरार है, उसेके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि वेलकम होटल का मालिक शरद पवार की एनसीपी (एसपी) का पदाधिकारी है। इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील आहेर उर्फ गोटू आबा फिलहाल फरार है, जबकि होटल मैनेजर दीपक ठाकरे हिरासत में है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले है। सोमवार को उसे कलवण न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। होटल मैनेजर दीपक ठाकरे को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में जल्द ही एक और मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बांग्लादेशी महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड कैसे मिले और इस गिरोह के तार किन-किन शहरों तक जुड़े हैं।