scriptदावोस में बजा महाराष्ट्र का डंका: पहले दिन 5 लाख करोड़ के निवेश समझौते, हजारों युवाओं की नौकरी पक्की | Record investment for Maharashtra on first day in Davos World Economic Forum 2024 | Patrika News
मुंबई

दावोस में बजा महाराष्ट्र का डंका: पहले दिन 5 लाख करोड़ के निवेश समझौते, हजारों युवाओं की नौकरी पक्की

Davos 2025 Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में 7 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा है।

मुंबईJan 22, 2025 / 08:13 am

Dinesh Dubey

Maharashtra Davos 2025
Maharashtra Investment Davos: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक स्विट्ज़रलैंड के दावोस में चल रही है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में मंत्रियों व अधिकारियों का समूह शामिल हुआ है। महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही दिन दावोस में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर कर शानदार शुरुआत की है। जिससे राज्य में बड़ी संख्या में युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोजगार निर्माण होंगे।
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के उद्घाटन के बाद पहले दिन आज भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ने रिकॉर्ड 4 लाख 99 हजार 321 करोड़ के निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इससे करीब 92,235 नौकरियां पैदा होंगी।
डब्ल्यूईएफ (World Economic Forum) कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री फडणवीस की मौजूदगी में महाराष्ट्र में निवेश से जुड़े 20 एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। सीएम फडणवीस ने कहा कि डब्ल्यूईएफ 2025 दावोस में मैन्युफैक्चरिंग, डाटा सेंटर समेत हर एक क्षेत्र में निवेश लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में फिर सियासी भूचाल? उद्धव गुट के 15, कांग्रेस के 10 विधायक संपर्क में, शिवसेना नेता का बड़ा दावा

महाराष्ट्र सरकार ने डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में सात लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा है।  

दावोस में महाराष्ट्र सरकार और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के बीच 6 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत स्टील, अक्षय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट, लिथियम-आयन बैटरी, सौर वेफर और सेल मॉड्यूल सेक्टर में कुल 3,00,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिससे दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।  
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष सज्जन जिंदल ने हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया। यह समझौता गढ़चिरौली क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पहले दिन हुआ ये निवेश समझौता –

कुल- 4,99,321 करोड़
1) कल्याणी समूह

क्षेत्र : सुरक्षा, स्टील, ईवी

निवेश: 5200 करोड़

रोजगार : 4000

स्थान: गडचिरोली

2) रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

क्षेत्र : संरक्षण

निवेश: 16,500 करोड़

रोजगार : 2450
स्थान: रत्नागिरि

3) बालासोर अलॉय

क्षेत्र : स्टील और मेटल

निवेश: 17,000 करोड़

रोजगार : 3200

4) विराज प्रोफाइल

क्षेत्र : स्टील और मेटल

निवेश: 12,000 करोड़
रोजगार : 3500

स्थान: पालघर

5) एबी इनबेव

क्षेत्र : खाद्य और पेय पदार्थ

निवेश: 750 करोड़

रोजगार : 35

स्थान: छत्रपती संभाजीनगर

6) जेएसडब्ल्यू समूह

क्षेत्र : इस्पात, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट, लिथियम-आयरन बैटरी, सोलर वेफर और सेल मॉड्यूल
निवेश: 3,00,000 करोड़

रोजगार : 10,000

स्थान: नागपुर/गढ़चिरौली

7) वारी एनर्जी

क्षेत्र : हरित ऊर्जा, सौर उपकरण

निवेश: 30,000 करोड़

रोजगार : 7500

स्थान: नागपुर

8) टेंबो
क्षेत्र : सुरक्षा

निवेश: 1000 करोड़

रोजगार : 300

स्थान: रायगढ़

9) एल मॉन्ट

क्षेत्र : आधारभूत संरचना

निवेश: 2000 करोड़

रोजगार : 5000

स्थान: पुणे
10) ब्लॅकस्टोन

क्षेत्र : सूचना प्रौद्योगिकी

निवेश: 25000 करोड़

रोजगार : 1000

स्थान: एमएमआर

11) ब्लैकस्टोन और पंचशील रियलिटी

क्षेत्र : डेटा सेंटर

निवेश: 25000 करोड़

रोजगार : 500
स्थान: एमएमआर

12) अवनी पावर बैटरीज

क्षेत्र : इलेक्ट्रानिक्स

निवेश: 10,521 करोड़

रोजगार : 5000

स्थान: छत्रपती संभाजीनगर

13) जेन्सोल

क्षेत्र : इलेक्ट्रानिक्स

निवेश: 4000 करोड़
रोजगार : 500

स्थान: छत्रपती संभाजीनगर

14) बिसलेरी इंटरनेशनल

क्षेत्र : खाद्य और पेय पदार्थ

निवेश: 250 करोड़

रोजगार : 600

स्थान: एमएमआर

15) एच टू ई पॉवर
क्षेत्र : हरित ऊर्जा

निवेश: 10,750 करोड़

रोजगार : 1850

स्थान: पुणे

16) जेड आर टू समूह

क्षेत्र : ग्रीन डायड्रोजन अँड केमिकल्स

निवेश: 17,500 करोड़

रोजगार : 23000
17) ब्लू एनर्जी मोटर्स

क्षेत्र : ऑटोमोबाइल, ईवी

निवेश: 3500 करोड़

रोजगार : 4000

स्थान: पुणे

18) इस्सार

क्षेत्र : हरित ऊर्जा

निवेश: 8000 कोटी

रोजगार : 2000
19) बुक माय शो

क्षेत्र : मनोरंजन

निवेश: 1700 करोड़

रोजगार : 500

स्थान: एमएमआर

20) वेलस्पून

क्षेत्र : लॉजिस्टिक

निवेश: 8500 करोड़

रोजगार : 17,300

Hindi News / Mumbai / दावोस में बजा महाराष्ट्र का डंका: पहले दिन 5 लाख करोड़ के निवेश समझौते, हजारों युवाओं की नौकरी पक्की

ट्रेंडिंग वीडियो