scriptPune: 12 कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था टेंपो ट्रैवलर, अचानक लगी आग, 4 जिंदा जले | Tempo traveler going to office with employees caught fire 4 killed in Hinjawadi Pune | Patrika News
मुंबई

Pune: 12 कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था टेंपो ट्रैवलर, अचानक लगी आग, 4 जिंदा जले

Pune Tempo Traveler Fire : पुणे में आज सुबह एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई।

मुंबईMar 19, 2025 / 12:17 pm

Dinesh Dubey

Hinjawadi traveller fire
पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके में बुधवार सुबह एक टेंपो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजेवाडी में हुई। ट्रैवलर में सवार सभी कर्मचारी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के थे, जो सुबह-सुबह दफ्तर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। इस दुखद हादसे में चालक समेत छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में आग लगने के बाद चालक जनार्दन हंबारिडकर ने तुरंत वाहन को रोका और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था। ट्रैवलर के पीछे का दरवाजा बंद होने की वजह से चार कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके और जलने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, न ही गृहमंत्री हूं… नागपुर हिंसा मामले पर गरजे उद्धव ठाकरे

बताया जा रहा है कि आग चालक के पैरों के नीचे लगी और बड़ी तेजी से फैली और कुछ ही देर में पूरे वाहन को अपनी जद में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टेंपो ट्रैवलर का दरवाजा तोड़ने के बाद पीड़ितों के शवों को निकाला जा सका। पीड़ितों की पहचान शंकर शिंदे (60), सुभाष भोसले (42), गुरुदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) के तौर पर हुई है। दुर्घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Hinjawadi Pune fire
हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि ट्रेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था। जब वाहन हिंजेवाड़ी फेज-1 में डसॉल्ट सिस्टम्स के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई जिसके बाद चालक ने वाहन को रोक दिया। कुछ कर्मचारी तो बाहर निकल गए, लेकिन उनके चार सहकर्मी ऐसा नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई।

तेजी से फैली आग, पीड़ितों को नहीं मिला बचने का मौका-

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अभी इस हादसे की जांच कर रही है और इसके पीछे की वजह को जानने की कोशिश कर रही है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Mumbai / Pune: 12 कर्मचारियों को लेकर ऑफिस जा रहा था टेंपो ट्रैवलर, अचानक लगी आग, 4 जिंदा जले

ट्रेंडिंग वीडियो