scriptरिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाएं ASI और उसका सहयोगी, FIR में बड़ी धारा से बचाने मांगे थे 15,000 रुपए | ASI and his associate caught red-handed taking bribe, in FIR | Patrika News
मुंगेली

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाएं ASI और उसका सहयोगी, FIR में बड़ी धारा से बचाने मांगे थे 15,000 रुपए

Chhattisgarh News: मुंगेली जिले के लालपुर थाने में पदस्थ एएसआई और उसके सहयोगी को घूस रेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है।

मुंगेलीFeb 25, 2025 / 10:36 am

Shradha Jaiswal

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाएं ASI और उसका सहयोगी, FIR में बड़ी धारा से बचाने मांगे थे 15,000 रुपए
CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लालपुर थाने में पदस्थ एएसआई और उसके सहयोगी को घूस रेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। सूरजपुरा, मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में यह शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर में अपराध दर्ज है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: रिश्वत लेते पकड़ाएं ASI

इस मामले में बड़ी धारा जुडऩे से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी ने 5000 रुपए प्रार्थी से ले लिए। शेष 10,000 रुपए लेने पर सहमति दी गई।
एसीबी की टीम ने 24 फरवरी को एएसआई को रिश्वती रकम 10,000 देने भेजा। एएसआई ने नजदीक में मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने कहा। देवेन्द्र ने जैसे ही प्रेमसागर को यह रकम दी, एसीबी की टीम ने एएसआई राजाराम साहू और प्रेमसागर जांगडे़ को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mungeli / रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाएं ASI और उसका सहयोगी, FIR में बड़ी धारा से बचाने मांगे थे 15,000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो