scriptयहां खुलवाएं खाता, कुछ साल में ही बन जाएंगे करोड़पति | Patrika News
म्यूचुअल फंड

यहां खुलवाएं खाता, कुछ साल में ही बन जाएंगे करोड़पति

हम अापको एक एेसा ही तरीका बता रहे हैं जिसमें आप बहुत छोटी रकम खर्ज करनी हाेगी आैर बदले में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।

कोटाMar 13, 2018 / 12:35 pm

manish ranjan

Crorepati
1/6

नर्इ दिल्ली। अाप भी कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते है आैर खुद को आर्थिक तौर मजबूत करना चाहते हैं तो आप पास एक बेहतरीन मौका है। हम अापकाे एक एेसा ही कारगर तरीका बताने जा रहे जिसके इस्तेमाल से आप महज 500 रुपए की शुरुअात से ही खूब पैसा कमा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।

Crorepati
2/6

हम अापको एक एेसा ही तरीका बता रहे हैं जिसमें आप बहुत छोटी रकम खर्ज करनी हाेगी आैर बदले में आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। एेसा अाप एक बेहतर इंवेस्टमेंट प्लान से कर सकते हैं जिसका ना सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानि एसआइपी है। अगली स्लाइड में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

Crorepati
3/6

अाप एसआइपी खाता खुलवा सकते हैं जो कि आपको बेहतर इंवेस्टमेंट रिटर्न दे सकता हैं। इस खाते से आपको कम से कम 500 रुपए प्रति माह खर्च करना होगा आैर इसके बदले में आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। आइए हम आपको समझाते हैं कि आखिर कैसे आप एसआइपी स्कीम से पैसे कमा सकते हैं।

Crorepati
4/6

यदि आप एक साल के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह अपने एसआइपी खाते में इंवेस्ट करते है तो आपको साल के अंत में 24 हजार रुपए निवेश कर पाएंगे। दो साल के बाद ये निवेश बढ़कर 50,000 रुपए हो जाएगा। एेसे में यदि आपको 10 से 15 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो आपको इसपर मिलने वाला रिटर्न आैर बढ़ता जाएगा।

Crorepati
5/6

एेसे में यदि आप एक लंबे समय के लिए के एसआइपी में इंवेस्ट करते हैं तो निश्चित ही आप थोड़े समय बाद खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत कर पाएेंगे। 30 साल के लिए आपके एसआइपी इंवेस्टमेंट से आप एक बड़ी राशि के मालिक बन सकते हैं।

Crorepati
6/6

अभी हाल ही में क्रिसिल-एएमएफआइ स्माॅल एंड मिडकैप फंड परफार्मेंस इंडेक्स के मुताबिक जून 2017 को समाप्त पिछले सात सालों में मिड और स्माल-कैप म्यूचुअल फंडों ने सालाना 16.79 फीसदी रिटर्न दिया है। जो कि आपके इंवेस्टमेंट के लिए एक बेहतर संकेत है।

Hindi News / Photo Gallery / Business / Mutual Funds / यहां खुलवाएं खाता, कुछ साल में ही बन जाएंगे करोड़पति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.