scriptनागौर में अधिवक्ता को धमकाया, आरोपी बोला – नोटिस का जवाब तुझे कोर्ट में दे दूंगा | Patrika News
नागौर

नागौर में अधिवक्ता को धमकाया, आरोपी बोला – नोटिस का जवाब तुझे कोर्ट में दे दूंगा

नागौर अधिवक्ता संघ ने एएसपी काे सौंपा ज्ञापन, आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ फाइनेंस कम्पनियों में लगे सीजर की सूची मंगवाकर पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग

नागौरJul 01, 2025 / 11:58 am

shyam choudhary

अधिवक्ता संघ ने एएसपी काे सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता संघ ने एएसपी काे सौंपा ज्ञापन

नागौर. जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता चैनाराम प्रजापत को फोन कर धमकाने व गाली-गलौच करने को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के चार दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इसको लेकर सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिरदीचंद सांखला व महासचिव महेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से एसपी कार्यालय तक रैली निकालकर एसपी के नाम एएसपी सुमित कुमार को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता चैनाराम प्रजापत बलाया निवासी सुनील काला पुत्र भगवानाराम उर्फ भगवतराम काला ने फोन कर नोटिस भेजने की बात पर मां-बहन की गालियां निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही न्यायालय में आकर वकालात भुलाने की धमकी देकर भय पैदा किया है। यह भारत में संवैधानिक प्रक्रिया से संचालित न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है, जो अक्षम्य और अस्वाकार्य है।
फाइनेंस कम्पनियों के सीजर की जांच करवाने की मांग

अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि आरोपी सुनील ने फोन पर खुद को फाइनेंस कम्पनी का सीजर बताते हुए अपने अधीन 20 लोगों का होना बता रहा है। ऐसी स्थिति में जिले में संचालित फाइनेंस कम्पनियों के सीजर के रूप में आपराधिक व गुण्डा तत्वों को संरक्षण देने व सीजर की आड़ में आपराधिक घटना करने वाले सीजर टाइप के लोगों का पुलिस से चरित्र सत्यापन हुआ है या नहीं। कहीं फाइनेस कम्पनी की आड़ में अवैध सीजर टाइप के गुण्डों की नियुक्ति कर अपराध को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर पूरे जिले में संचालित फाइनेंस कम्पनियों से सीजरों की सूची मंगवाकर जांच करवाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
जगदीश भार्गव की हत्या की आशंका, जांच की मांग

Gyapan
परिजनों ने जताई जगदीश भार्गव की हत्या की आशंका
नागौर. शहर के दीप कॉलोनी निवासी जगदीश भार्गव पुत्र बालकिशन भार्गव की दुर्घटना में हुई मौत की जांच करवाने की मांग को लेकर परिजनों व समाज के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने ज्ञापन में बताया कि गत 10 जून की रात को 10.22 बजे अज्ञात वाहन ने कृश्ण गोपाल गोशाला व निजी स्कूल के बीच जगदीश को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसको लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन आज तक वाहन का पता नहीं चल पाया। परिजनों ने बताया कि इससे पहले जगदीश के बड़े भाई विनोद भार्गव पुत्र नंदलाल की भी ऐसी ही सड़क दुर्घटना में 13 मई 2024 को अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हुई थी, लेकिन पुलिस उस वाहन का पता नहीं लगा पाई। परिजनों ने जगदीश भार्गव की मौत को एक साजिश बताते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
छह दिन बाद मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी पुलिस

नागौर. सुरपालिया थाना पुलिस ने खेराट निवासी महिला के साथ गंभीर मारपीट करने के प्रकरण में छह दिन बाद सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई बताया, जबकि मारपीट करने वाले आरोपियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। महिला के साथ गंभीर मारपीट होने के बावजूद सुरपालिया पुलिस ने पांच दिन तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, जबकि पीडि़त परिवार ने घटना के दिन ही मामला दर्ज करवा दिया था। चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने गत शुक्रवार को एसपी नारायण टोगस को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों ने बताया कि गंभीर घायल राधा अस्पताल में भर्ती है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही मारपीट से महिला के शरीर पर हुए घावों का वीडियो भी पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया। इसके बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके बाद कुछ लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर कर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को डेह हाल सरहद खेराट निवासी आरोपी ओमप्रकाश पुत्र रामदेव जाट को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मामले में भंवरू पुत्र छोटूराम, शैतानराम पुत्र रामदेव भी नामजद आरोपी हैं।

Hindi News / Nagaur / नागौर में अधिवक्ता को धमकाया, आरोपी बोला – नोटिस का जवाब तुझे कोर्ट में दे दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो