scriptकहासुनी के बाद बड़े ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | brother killed his brother in nagaur | Patrika News
नागौर

कहासुनी के बाद बड़े ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खुनखुना थाना क्षेत्र के तोषीना गांव में मंगलवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी।

नागौरFeb 05, 2025 / 08:56 pm

Kamlesh Sharma

nagaur crime
डीडवाना (नागौर)। खुनखुना थाना क्षेत्र के तोषीना गांव में मंगलवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। रिश्तों को शर्मसार करने वाली यह घटना लेनदेन को लेकर हुई।
मृतक के बेटे कमलेश ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की रात मेरे पिता श्रवण कुमार रैगर (43) की मेरे ताऊ (बड़े पापा) चैनाराम ने कहासुनी के दौरान कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार श्रवण व चैनाराम सहित 4 भाई हैं, जिनके एक ही परिसर में मकान बने हुए हैं। मंगलवार को वे सीकर क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेकर रात करीब 9 बजे अपने घर तोषीना पहुंचे।
इस दौरान शादी समारोह में की गई पहरावनी में लेनदेन को लेकर श्रवण व चैनाराम के बीच कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान चैनाराम ने गुस्से के चलते कुल्हाड़ी से लगभग आधा दर्जन वार श्रवण के सिर पर किए। लहूलुहान हाल में उसे तोषीणा अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर खुनखुना थानाप्रभारी देवीलाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी चैनाराम को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के तीन लड़कियां और दो लड़के हैं, जिनमें एक लड़की शादीशुदा है। थानाप्रभारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि मृतक के पुत्र कमलेश की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News / Nagaur / कहासुनी के बाद बड़े ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो