scriptNagaur News: पड़ोसी ने नाबालिग से किया बलात्कार का प्रयास, इरादा समझ चंगुल से छूटकर भागी | Case filed against neighbor on complaint of minor girl | Patrika News
नागौर

Nagaur News: पड़ोसी ने नाबालिग से किया बलात्कार का प्रयास, इरादा समझ चंगुल से छूटकर भागी

मकराना थाना इलाके में एक 12 वर्षीय बालिका ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से एक गंभीर वारदात को टाल दिया।

नागौरMay 05, 2025 / 10:19 am

Anil Prajapat

rape case

सांकेतिक तस्वीर

नागौर। मकराना थाना इलाके में एक 12 वर्षीय बालिका ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से एक गंभीर वारदात को टाल दिया। एक पड़ोसी व्यक्ति द्वारा बलात्कार के प्रयास को समझते ही बालिका ने भागकर खुद को बचाया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने दोपहर करीब 12 बजे बालिका को किसी बहाने से अपने भतीजे के साथ अपने पास बुलाया।
आरोपी उसके साथ किसी प्रकार से गलत हरकत करता उससे पहले ही वह आरोपी की मंशा भांप गई तथा उसके चंगुल से छूटकर पास के एक मकान में भाग गई। मकान में रहने वाली एक महिला ने बच्ची को डरी-सहमी देखकर उससे इसका कारण पूछा तो उसने सारी बातें बता दी। जिस पर उस महिला ने हल्ला कर मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर लिया। लेकिन इस दौरान आरोपी वहां से भाग छूटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

सोने-चांदी के आभूषणों से भरा थैला लूटकर भागे बदमाश, पुलिस ने खंगाले दर्जनों CCTV कैमरे; जल्द खुलासे की उम्मीद

आक्रोश के साथ प्रशंसा एवं सराहना

शहर में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। बच्ची हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के चंगुल से भाग छूटी उसके लिए उसकी प्रशंसा की प्रशंसा की जा रही है। थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि घटना को लेकर परिवाद दिया गया है। मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Nagaur / Nagaur News: पड़ोसी ने नाबालिग से किया बलात्कार का प्रयास, इरादा समझ चंगुल से छूटकर भागी

ट्रेंडिंग वीडियो