ग्राम पंचायत ताऊसर ने शनिवार को शीतलाष्टमी पर डांडिया उत्सव व मेले का आयोजन किया। ढोल की ताल के साथ रंग -बिरंगी पगडिय़ों से व पारंपरिक वेशभूषा में सजे- गैरियों ने जमकर नृत्य किया। राजस्थानी गीतों पर सधे कदमों से डांडियां की खनकाते ग्रामीण उत्साहित नजर आए।
2/9
युवाओं को पायलों की झंकार उत्साहित कर रही थी। युवक व युवतियों के साथ हर उम्र के लोगों ने जमकर डांडिया किया।
3/9
सिर पर पचरंगी पाग के साथ जोश से लबरेज कदमों को देख हर कोई चकित था। इस मौके ताऊसर के 24 बास मोहल्ले सहित चेनार, राठौड़ का कुआ, नया दरवाजा सालवा, रोल सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की।
4/9
इसी तरह रामदेव पशु मेला मैदान के निकट स्थित रामदेव मंदिर के पास भी डांडिया किया गया।
5/9
नागौर. मानासर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सामने शीतला अष्टमी पर डांडिया नृत्य करते ग्रामीण।
6/9
7/9
लोहियो का चौक में डांडिया में झूमे, गूंजे गीत
8/9
शीतलासप्तमी पर लोहियो का का चौक में डांडिया का आयोजन किया गया। इसमें हारे मन लागो रे गिरधारी लाल सूं....है कुबरो तोरो चंदन है हरीकू नीकवो लागै......,थारै हारे कद री प्रीत रे नन्दलाल काना.....,हारे मन लागो रे हांरे हारे मन लागो रे.......,मोरे मन बस रयो सांवरो सखी मदनगोपाल प्यारो......., आदि भजनों की प्रस्तुति के साथ डांडिया किया गया।