नागौर. जिला स्टेडियम में स्काउट गाइड की जिला स्तरीय डायमंड जुबली मिनी जंबूरी के शुभारंभ समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।
2/11
स्काउट के माध्यम से सच्चे नागरिक का निर्माण
3/11
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते पद्मश्री हिम्मताराम भांभू।
4/11
छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
5/11
नागौर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, नागौर एवं डीडवाना-कुचामन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला स्टेडियम में जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट गाइड मिनी जंबूरी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि स्काउट जीवन जीने की एक कला है। इसके माध्यम से सामाजिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक विकास होने के साथ ही एक सच्चे नागरिक का निर्माण होता है।
6/11
मिनी जंबूरी के शुभारंभ समारोह में अतिथियों के साथ सम्मानित स्काउट गाइड।
7/11
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री हिम्मताराम भांबू ने कहा कि पेड़ ही जीवन का आधार है। हमें पर्यावरण की रक्षा करने और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए । पर्यावरण की महत्ता प्रत्येक व्यक्ति को समझनी होगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी ने कहा कि पढ़ाई के साथ जीवन निर्माण में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह समाज सेवा का एक अच्छा आधार है ।जिला प्रधान कृपाराम देवड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।
8/11
इस दौरान माडी बाई व मिर्धा कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जम्बूरी में 498 स्काउट, 225 गाइड, 30 सर्विस रोवर, 10 रेंजर भाग ले रहे हैं। इंदिरा बिश्नोई, दीपिका वर्मा, शाहीन, सुशील गोदारा, हंसध्वनि, राजेश देवड़ा आदि व्यवस्थाओं की देखरेख में जुटे रहे। पूरा स्टेडियम सजा नजर आया।
9/11
स्टेडियम में सजा प्रवेशद्वार
10/11
इसके पूर्व ईश वंदना के ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जिला उपप्रधान शोभा कंवर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अधिकारी पृथ्वी सिंह चारण, राधेश्याम गोदारा, महबूब खोकर, सत्तार खान तकनीकी सलाहकार राजेंद्र आचार्य आदि ने विचार व्यक्त किए।