scriptगणगौर उत्सव: ईसर-गंवर को पिलाया पानी, गाए गणगौर के गीत | Patrika News
नागौर

गणगौर उत्सव: ईसर-गंवर को पिलाया पानी, गाए गणगौर के गीत

नागौरMar 28, 2025 / 11:39 am

चंद्रशेखर वर्मा

Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
1/11
नागौर. माहेश्वरी समाज की महिलाएं गणगौर उत्सव में नृत्य करते हुए।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
2/11
नागौर. शहर में गणगौर उत्सव की धूम मची हुई है। गंवर-ईसर को पानी पिलाने के साथ ही पूजन किया जा रहा है। तालाब गणगौर उत्सव के कारण गुलजार हैं
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
3/11
 गुरुवार को शहर की सुराणा की बारी में गणगौर उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने गणगौर माता हल्दी लगाने की रस्म निभाने के साथ गणगौर के गीतों पर नृत्य किया।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
4/11
 गणगौर के हल्दी
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
5/11
नागौर. सुराणा की बारी में गणगौर के हल्दी लगाती महिलाएं।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
6/11
कुम्हारी दरवाजा क्षेत्र मे महिलाओं ने गणगौर पूजन कर गीत गाए। इसी तरह श्रीराम कॉलोनी की महिलाएं गणगौर गीत गाते हुए ईसर-गंवर के साथ जड़ा तालाब पहुंची। यहां पर गणगौर को पानी पिलाया। व्यास कॉलोनी में भी गणगौर उत्सव मनया। 
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
7/11
आजाद चौक स्थित माहेश्वर पंचायत पोल में माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से गणगौर गोठ का आयोजन किया गया। महिलाओं एवं युवतियों ने गणगौर गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सरिता तापडिय़ा, सरला भण्डारी, संगीता डागा एवं प्रमिला बंग आदि ने नृत्य किया।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
8/11
 खत्रीपुरा महिला मंडल, सारस्वत महिला मंडल ने ईसर गणगौर की पूजा की। परमेश्वरी सारस्वत, गायत्री सारस्वत, राजल सारस्वत, सुमन सारस्वत आदि ने गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
9/11
 महिलाओं ने हल्दी की रस्म, मेहंदी और मायरे की रस्म निभाई। महिलाओं ने मायरे के गीत गाये और नृत्य किया। महिलाओं ने सामूहिक रूप से माता की पूजा कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
10/11
दोपहर में मायरे की रस्म हुई और गणगौर के गीत गाये । शाम को ईसर गणगौर की आरती कर प्रसाद वितरण किया।
Gangaur Utsav: Gave water to Isar-Ganwar, sang songs of Gangaur
11/11
गणगौर उत्सव: ईसर-गंवर को पिलाया पानी, गाए गणगौर के गीत

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / गणगौर उत्सव: ईसर-गंवर को पिलाया पानी, गाए गणगौर के गीत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.