scriptगंगासिंह खुद पीटीआई, मोटे कमीशन के लिए उसने बहुतों को दिलाई फर्जी डिग्री, अब नौकरीशुदा पर लटकेगी तलवार | Govt HIgher Secondary School PTI Ganga Singh Arrested For OPG University Fake Degree Scam | Patrika News
नागौर

गंगासिंह खुद पीटीआई, मोटे कमीशन के लिए उसने बहुतों को दिलाई फर्जी डिग्री, अब नौकरीशुदा पर लटकेगी तलवार

Nagaur News: ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री/अंक तालिका से नौकरी पाने वाले सभी पर तलवार लटक गई है। एसओजी ने यूनिवर्सिटी से तमाम रेकॉर्ड खंगाल लिया है, कब कितनी डिग्री/अंक तालिका जारी हुई। इनके नाम/पते के आधार पर दस्तावेजों के फर्जीवाड़े का खुलासा करने की तैयारी की जा रही है।

नागौरDec 19, 2024 / 12:31 pm

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: फर्जी डिग्री के सहारे कई शातिर सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। इनकी संख्या तक आरोपी नहीं बता पाया है। एसओजी की ओर से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए गंगासिंह ईनाणिया (39) से पूछताछ के बाद कुछ ऐसे नाम भी सामने आए हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से बैक डेट में अलग-अलग कोर्स की डिग्री व अंकतालिका हासिल कर शान से सरकारी नौकरी प्राप्त की। अब इनकी नौकरी पर भी गाज गिरने वाली है।

संबंधित खबरें

सूत्रों के अनुसार एसओजी के हत्थे चढ़ा गंगासिंह खुद मूण्डवा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिरजास में पीटीआई है। गंगासिंह मूलत: ईनाणा गांव का रहने वाला है। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेन्द्र सिंह व दलाल सुभाष के साथ मिलकर वह लोगों को फर्जी तरीके से बैक डेट में विभिन्न कोर्स की डिग्री व अंक तालिका उपलब्ध कराता था। इसके लिए उसे मोटा कमीशन मिलता था। इनमें बीपीएड, डीपीएड व अन्य कोर्स भी शामिल थे। ये फर्जी डिग्री/अंक तालिका सिर्फ पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 में ही नहीं कुछ अन्य भर्ती परीक्षा में भी काम लेने की पुख्ता जानकारी सामने आई है। कई ऐसे फर्जी डिग्रीधारी इन दिनों सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इनमें खुद गंगासिंह तक शामिल है।
यह भी पढ़ें

पिछले साल का पेपर पढ़ कर जाते तो टॉप कर जाते स्टूडेंट्स, 33 में से 32 प्रश्न आए 2023-24 के कॉपी-पेस्ट!

सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में फर्जी अंक तालिका व डिग्री को लेकर एसओजी पहले भी नागौर जिले में कई बार दबिश दे चुकी है। पिछले साल प्रमोदसिंह समेत चार जनों को उठाया था, उनका लिंक भी इसी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री/अंक तालिका से था। वे भी कुचेरा-मूण्डवा के निवासी हैं। एसओजी जयपुर ने कार्रवाई की थी। मेड़ता समेत जिले में कुछ ऐसे शिक्षक भी जांच में फर्जी मिले जिन्होंने बीएड तक की फर्जी डिग्री लगाई थी।

संचालक समेत कई जेल में


सूत्र बताते हैं कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के संचालक जोगेन्द्र सिंह, पूर्व रजिस्ट्रार जितेंद्र यादव व सरिता कड़वासरा के साथ दलाल सुभाष पूनिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी न्यायिक अभिरक्षा में हैं। मामले की जांच जयपुर एसओजी कर रही है।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak: शिक्षक पिता ने किया बेटे के लिए पेपर का जुगाड़, JEN बेटा ले आया 59वीं रैंक, गिर

फ्तार

अब फर्जी नौकरीशुदा पर तलवार…


सूत्रों का कहना है कि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री/अंक तालिका से नौकरी पाने वाले सभी पर तलवार लटक गई है। एसओजी ने यूनिवर्सिटी से तमाम रेकॉर्ड खंगाल लिया है, कब कितनी डिग्री/अंक तालिका जारी हुई। इनके नाम/पते के आधार पर दस्तावेजों के फर्जीवाड़े का खुलासा करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि पहले भी सरकार को इस बाबत आगाह किया गया है कि फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वालों की जांच हो और उन्हें नौकरी से निकाला जाए।

Hindi News / Nagaur / गंगासिंह खुद पीटीआई, मोटे कमीशन के लिए उसने बहुतों को दिलाई फर्जी डिग्री, अब नौकरीशुदा पर लटकेगी तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो