बजरी माफिया बोला- गाड़ी के आगे लेट जाओगे तो भी नहीं रोकेंगे गाड़ी
6 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में एसआइ विनोद कुमार और बजरी व्यवसायी छीतरमल के बीच काफी बहस हो रही है। बजरी व्यवसायी ने कहा कि यदि गाड़ी के आगे लेट जाओगे तो गाड़ी आपके ऊपर से निकाल देंगे, लेकिन गाड़ी नहीं रोकेंगे।एसआइ ने मांगी मदद तो नहीं पहुंची टीम
एसआइ ने बजरी के ट्रोले को रुकवाकर नावां थाने में फोन किया, लेकिन पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची। थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी ने बताया कि डंपर के आगे खड़े होकर धमकी देने वाले आरोपी खाखड़की निवासी छीतरमल जाट को गिरफ्तार कर लिया है।कुचामन एएसपी को सौंपी जांच
इस मामले की जानकारी मिली है, त्वरित एक्शन लेते हुए कुचामन एएसपी नेमीचंद खारिया को मामले की जांच सौंपी है। बजरी कारोबारी की ओर से पुलिस पर लगाए आरोपों में कितनी सच्चाई है, जांच के बाद ही पता चलेगा।-हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस अधीक्षक, डीडवाना कुचामन