scriptमाहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया | Patrika News
नागौर

माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया

नागौरJun 16, 2024 / 05:01 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
1/10
नागौर. शहर के आजाद चौक स्थित माहेश्वरी पंचायत पोल में माहेश्वरी पंचायत संस्थान, महेश युवा संघ व महिला संगठन के तत्वावधान में महेश नवमी का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह साढ़े 7 बजे शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 250 महिलाओं ने चूनड़ी की साड़ी पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शोभा बढ़ाई। बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं व महापुरूषों का रूप धारण करके सजीव झांकियों के दर्शन कराए। सभी पुरुष एक जैसी वेशभूषा सफेद वस्त्र व गले में भगवा दुपट्टा धारण किए हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में काफी संया में समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
2/10
. शोभायात्रा में सजी सजीव झांकी।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
3/10
शोभायात्रा माहेश्वरी पंचायत पोल से प्रारभ होकर आजाद चौक, सोनीवाड़ा, बाठड़ियों का चौक, बंशीवाला मन्दिर, भण्डारियों की गली, हाथी चौक व पिपली गली होते हुए वापस पंचायत पोल पहुंची।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
4/10
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
5/10
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
6/10
 शोभायात्रा में भजनों की प्रस्तुति देते पुरुष
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
7/10
शोभायात्रा का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सेवा भारती सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
8/10
शोभायात्रा वापस पंचायत पोल पहुंचने पर युवतियों ने भगवान कृष्ण संग राधा एवं गोपियों की रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
9/10
समाज बन्धुओं ने भगवान महेश की स्तुति व महाआरती की।
इस मौके नागौर तहसील सभा की ओर से 75 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वाले करीब 84 समाज बन्धुओं का शॉल ओढ़ाकर समान किया।
Mahesh Navami festival, the birth day of Maheshwari society, was celebrated with great enthusiasm.
10/10
इनका रहा सहयोगकार्यक्रमों में माहेश्वरी पंचायत संस्थान के किशनलाल लोहिया, नन्दकिशोर लोहिया, राजाराम चाण्डक, गिरीराज सोनी, सुखदेव मनिहार, संतोष लोहिया, भवानीशंकर खड़लोया, किशनगोपाल अटल, मदनमोहन बंग, मुकेश लोहिया, ओम लोहिया, नारायण चाण्डक, किशनगोपाल तोषनीवाल, महेश अटल, रमेश असावा, महिला संगठन व युवा संघ के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष किशनलाल लोहिया व सचिव मदनमोहन बंग, महेश युवा संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी व सचिव नवनीत अटल तथा महिला संगठन की अध्यक्ष सरिता तापड़िया व सचिव प्रमिला बंग ने सभी समाजबन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बच्चों के लिए हुई प्रतियोगिताएंदोपहर में बच्चों के लिए चमच रेस, मेमोरी टेस्ट, युवाओं के लिए उठक-बैठक, रस्सीकूद, यूजिकल चेयर रेस, 30 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 16 कांकरी, महिलाओं के लिए यूजिकल चेयर, चमच रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए। दोपहर 2.30 से शाम 6 बजे तक भगवान महेश का कीर्तन हुआ। जयपुर से आई गायक कलाकार तृप्ति लढ़ा , श्याम अटल व पवन राठी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भामाशाह रवि देवपुरा, जगदीश नारायण तापड़िया परिवार, राधेश्याम गिलड़ा परिवार, सुरेश डागा परिवार, दिलीप चाण्डक परिवार एवं ओमप्रकाश हेमराज सोनी परिवार का समान किया गया। मंच संचालन अशोक मून्दड़ा ने किया। शाम को महाप्रसादी हुई।
महासभा की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वाननागौर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी ने समाज के लोगों को महासभा की ओर से जारी योजनाओं योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। नागौर तहसील माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विक्रम कासट ने युवाओं को शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष किशनलाल लोहिया, युवा संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी व महिला संगठन अध्यक्ष सरिता तापड़िया ने समाज बन्धुओं को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन महेश अटल ने किया।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.