मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती मनाई
2/14
अजमीढ़ जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, शहरवासियों ने बरसाए फूल
3/14
नागौर. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती और शरद पूर्णिमा महोत्सव गुरुवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर खाई की गली स्थित माता के मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
4/14
सजीव झांकियों ने लुभाया
5/14
शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
6/14
शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।
7/14
शोभायात्रा शहर के मुय मार्गों से होते हुए समाज भवन पहुंची।
8/14
सजीव झांकियों ने लुभायाशोभायात्रा में शामिल नवदुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम-सीता व शिवाजी की सजीव झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। पुरुष व महिला भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। मुन्नालाल कड़ेल, भींवराज सोनी, दीपक अग्रोया ने शानदार भजन गाए। महिलाओं में राधा अग्रोया, मधु सहदेव, इंदुबाला सोनी, सुमित्रा डांवर, मंजू देवी ने भजनों की प्रस्तुति दी। नागौर. शोभायात्रा में सिर पर मंगलकलश धारण कर शामिल हुई महिलाएं व पुरुष। नागौर. मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती और शरद पूर्णिमा महोत्सव गुरुवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर खाई की गली स्थित माता के मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाज की युवतियां, महिलाएं व पुरुष अलग-अलग ड्रेस कोड में नजर आए। इस दौरान बालिकाएं भांगड़ा नृत्य करतीं चल रही थीं। शोभायात्रा शहर के मुय मार्गों से होते हुए समाज भवन पहुंची।
9/14
नो गैस कुकिंग में प्रथम वर्षा मौसूण, द्वितीय पूजा देवाल, तृतीय शीतल डावर रही।
10/14
नागौर. महाराज अजमीढ़ जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए।
11/14
समाज के मनीष डांवर ने बताया कि शोभायात्रा के बाद समाज भवन में प्रतिभा समान समारोह हुआ। इसमें शोभायात्रा में शामिल कलशधारी महिलाओं को शारदा देवी, सुखदेव, राधेश्याम, धर्मेंद्र कड़ेल आदि ने पानी के कैपर दिए। मोहनलाल, दामोदर मांडण परिवार की ओर से माला की एक लाख 31 हजार की बोली लगाई। प्रतिभाओं को बाबूलाल भवण की ओर से स्मृति चिह्न दिए गए। कार्यक्रम में दानदाताओं को भी समानित किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों व झांकियां में शामिल बच्चों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
12/14
समारोह में प्रतिभाओं को किया समानित
13/14
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन, महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी सहित समाज के प्रमुख लोगों ने आरती की। मंच संचालन दीपक डांवर ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने संबोधित किया और शिक्षा पर अधिक जोर देने का आह्वान किया।
14/14
समाज के भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गायन एवं खेल प्रतियोगिताएं हुई। यूजिकल चेयर में प्रथम श्यामा सोनी,द्वितीय डिपल अग्रोया रही। नो गैस कुकिंग में प्रथम वर्षा मौसूण, द्वितीय पूजा देवाल, तृतीय शीतल डावर रही। वन मिनट गेम में संगीता रोड़ा प्रथम, जया मौसूण तृतीय रही। नृत्य में प्रथम अंजना मौसूण, द्वितीय ममता कड़ेल,तृतीय करिश्मा सोनी रही। संचालन संगीता रोड़ा ने किया।