scriptRajasthan: शहीद हरिराम और नीतीश की आज सैन्य सम्मान से होगी अंत्येष्टि, तिरंगा यात्रा भी निकलेगी | Martyr Hariram and Nitish will be cremated with military honors today | Patrika News
नागौर

Rajasthan: शहीद हरिराम और नीतीश की आज सैन्य सम्मान से होगी अंत्येष्टि, तिरंगा यात्रा भी निकलेगी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गहरे गड्ढे में आर्मी ट्रक के गिरने से शहीद हुए नागौर निवासी हवलदार हरिराम रेवाड़ और बहरोड़ निवासी जवान नीतीश की सोमवार को अंत्येष्टि होगी।

नागौरJan 06, 2025 / 11:22 am

Anil Prajapat

Martyr-Hariram-and-Nitish
नागौर/ बहरोड़। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गहरे गड्ढे में आर्मी ट्रक के गिरने से शहीद हुए नागौर निवासी हवलदार हरिराम रेवाड़ और बहरोड़ निवासी जवान नीतीश की सोमवार को अंत्येष्टि होगी। इस दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
नीतीश का शव रविवार को उनके पैतृक गांव रिवाली पहुंचना था लेकिन खराब मौसम की वजह से शव नहीं पहुंच पाया अब सड़क मार्ग से उनका शव लाया जा रहा जिसके सोमवार को पहुंचने की संभावना है। उसके बाद ही अंत्येष्टि की जाएगी।
वहीं नागौर के जायल तहसील के राजोद गांव निवासी हवलदार हरिराम रेवाड़ की पार्थिव देह हेलिकॉप्टर से आज बीकानेर पहुंचेगी। वहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर दोपहर में पैतृक गांव राजोद लाई जाएगी। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
यह भी पढ़ें

सेना का ट्रक खाई में गिरने से कोटपूतली का लाल शहीद, 6 महीने पहले हुआ था आर्मी में भर्ती; गांव में छाई शोक की लहर

अतिरिक्त जिला कलक्टर जीनगर ने बताया कि खराब मौसम के कारण चण्डीगढ़ एयरबेस पर कुछ देर पार्थिव देह को रखा गया।

हरिराम की करीब दो माह पहले जम्मू-कश्मीर में नई पोस्टिंग हुई थी। वहां जाने से पहले वो अपने पैतृक गांव राजोद आया था। इससे पहले कोलकाता में तैनात था। पत्नी प्रीति देवी के अलावा उसके एक बेटा-एक बेटी है।

Hindi News / Nagaur / Rajasthan: शहीद हरिराम और नीतीश की आज सैन्य सम्मान से होगी अंत्येष्टि, तिरंगा यात्रा भी निकलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो