राज्यपाल बागड़े ने अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में लिया हिस्सा
2/10
नागौर. राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कहा कि राजस्थान का कोई ना कोई व्यक्ति हर जगह पाया जाता है। देश में ही नहीं विदेश में भी, अपनी संस्कृति को बरकरार रखने का बीड़ा नाहर समाज ने उठाया है। यहां अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर का दर्शन करने देश ही नहीं दुनियाभर से नाहर समाज के लोग आएंगे। राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनियाभर में हैं।
3/10
वे शनिवार को भवानी माता मंदिर में दो दिवसीय ध्वजारोहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने घर में पहले ऐसे थे जो स्कूल गए, वो इसलिए कि पहले उनके गांव में एक मात्र उर्दू स्कूल था, अंग्रेजों का जमाना सबको याद है जब भारतीय संस्कृति को जड़ से उखाडऩे के लिए थामस बैकाले अपनी शिक्षा पद्धति लागू करने में लगे थे। वही होगा जो मन में ठान लोगे, सद्कर्म पर चलने की ठान लो।
4/10
राज्यपाल ने इन्हें किया समानित राज्यपाल बागड़े ने अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को समानित किया। महेंद्र नाहर, अरुण कुमार नाहर, तीन साल के बालक हृदय चिंतन नाहर, विकास कुमार नाहर, राजमल नाहर, डॉ एमएन नाहर, बसंती देवी नाहर, सौभाग्यचंद नाहर को प्रशस्ति पत्र के साथ समानित किया गया।
5/10
अठियासन स्थित नाहर कुलदेवी भवानी माता मंदिर एवं कुलदेवी के शनिवार को दर्शन करते राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े।
6/10
राज्यपाल ने ऐतिहासिक पन्ने पलटते हुए कहा कि वह दौर था जब मंदिर तोड़े गए, मूर्ति पूजा का विरोध हुआ। ऐसे-ऐसे संकल्पित लोग भी हुए जिन्होंने राम मंदिर नहीं बनने तक नंगे पांव चलने का संकल्प लिया।
7/10
अठियासन मंदिर में ध्वजारोहण करते राज्यपाल।
8/10
राजस्थान अपने इतिहास के गौरव में ही नहीं बल्कि मंदिर स्थापत्य में भी अग्रणी है। यह गगनचुंबी माताजी मंदिर भी अपनी कला में अग्रणी है। मां भवानी माता की पूजा से करुणा, दया, चेतना, दृष्टि जैसे गुणों का विकास होता है। संसार के संचालन के लिए भी शक्ति आवश्यक है। समाचार संचार का निर्माण और नियमन करने वाली शक्ति ऊर्जा के ही सब प्रतिमान है। जो वायु, आकाश, अग्नि, जल और पृथ्वी में तथा समस्त प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित है।
9/10
इससे पहले राज्यपाल अपराह्न करीब सवा तीन बजे जहां जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एसपी नारायण टोगस सहित अन्य अधिकारी व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट और अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ राष्ट्रीय स्नेह समेलन के मुय अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल ने मंदिर परिसर में पहुंचे कर ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुय मंदिर में नवकार मंत्र प्रार्थना में शामिल हुए। राज्यपाल बागडे ने दीप प्रज्वलन कर स्नेह मिलन की शुरुआत की। इससे पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश नाहर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सच्ची सोच से सही दिशा मिलती है, आज नाहर समाज देश ही नहीं विदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। महामंत्री अजय नाहर ने मंदिर की गतिविधि एवं नाहर गोत्र पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष सुभाष नाहर ने राज्यपाल का संक्षिप्त परिचय दिया।
10/10
ध्वजा परिवर्तन समेत अन्य आयोजन आज राजेश नाहर ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे नागौर किले में स्थापित मां भवानी मंदिर में आरती की जाएगी। इसके बाद साढ़े नौ बजे अठियासन स्थित माता मंदिर में विधिविधान से ध्वजा परिवर्तन एवं हवन का कार्यक्रम होगा।