scriptराजस्थान में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े मां-बेटे और पोते को तेज रफ्तार कैम्पर ने कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत | Road Accident in Nagaur of Rajasthan, Three People Died | Patrika News
नागौर

राजस्थान में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े मां-बेटे और पोते को तेज रफ्तार कैम्पर ने कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

नागौरApr 17, 2025 / 08:56 am

Anil Prajapat

Nagaur-road-accident
Nagaur News: छोटीखाटू तहसील क्षेत्र के अम्बाली रोड पर बुधवार रात को कैम्पर जीप चालक ने सड़क किनारे खड़े मां-बेटा व पोते को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद कैम्पर जीप चालक मौके से फरार हो गया। इधर, हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार बरनेल के चोटियों की ढाणी निवासी बाना बानो (55) पत्नी सिलमुद्दीन, अहमद रजा (21) पुत्र सिलमुद्दीन व आरूस खान (8) पुत्र आरीफ अम्बाली रोड पर सड़क किनारे खड़े होकर मोटरसाइकिल में हवा भरवा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आए कैम्पर जीप चालक ने तीनों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए।

एक ही प​रिवार के तीन लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तीनों को छोटीखाटू के राजकीय सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली। उधर, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार को होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़ें

बस की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत, शादी में जा रहे थे

बाइक में हवा भरवाते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बाना बानो अपने भाई से मिलकर शेरानी आबाद से वापस चोटियों की ढाणी, बरनेल जा रहे थे। अम्बाली चौराहा पर स्थित पंक्चर की दुकान से बाइक में हवा भरवा रहे थे, इस दौरान तेज गति से आई कैम्पर के चालक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कैम्पर भी पलटी खा गई, लेकिन चालक मौके से भाग गया।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े मां-बेटे और पोते को तेज रफ्तार कैम्पर ने कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो