पुलिस के अनुसार बरनेल के चोटियों की ढाणी निवासी बाना बानो (55) पत्नी सिलमुद्दीन, अहमद रजा (21) पुत्र सिलमुद्दीन व आरूस खान (8) पुत्र आरीफ अम्बाली रोड पर सड़क किनारे खड़े होकर मोटरसाइकिल में हवा भरवा रहे थे। इस दौरान तेज गति से आए कैम्पर जीप चालक ने तीनों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
तीनों को छोटीखाटू के राजकीय सामुदायिक केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली। उधर, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार को होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाइक में हवा भरवाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बाना बानो अपने भाई से मिलकर शेरानी आबाद से वापस चोटियों की ढाणी, बरनेल जा रहे थे। अम्बाली चौराहा पर स्थित पंक्चर की दुकान से बाइक में हवा भरवा रहे थे, इस दौरान तेज गति से आई कैम्पर के चालक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कैम्पर भी पलटी खा गई, लेकिन चालक मौके से भाग गया।