scriptडेढ़ किमी दूर शिवपुरा को रायधनु से हटाकर 8 किमी दूर पोटलिया मांजरा में डाला, विरोध में उतरे ग्रामीण | Patrika News
नागौर

डेढ़ किमी दूर शिवपुरा को रायधनु से हटाकर 8 किमी दूर पोटलिया मांजरा में डाला, विरोध में उतरे ग्रामीण

परिसीमन के विरोध में आपत्तियां दर्ज कराने पहुंचे ​शिवपुरा, खेंण, जैतपुरा खुर्द व श्रीयादेनगर

नागौरApr 16, 2025 / 11:37 am

shyam choudhary

शिवपुरा के ग्रामीण
नागौर. नागौर पंचायत समिति के राजस्व गांव शिवपुरा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर हाल ही किए गए परिसीमन का विरोध जताया। ग्रामीणों ने कलक्टर अरुण पुरोहित को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई । उन्होंने बताया कि शिवपुरा पहले ग्राम पंचायत रायधनु में शामिल था, दोनों गांवों के बीच 1.5 किलोमीटर की दूरी है। लेकिन हाल ही हुए परिसीमन में शिवपुरा को रायधनु से निकालकर नवसृजित ग्राम पंचायत पोटलिया मांजरा में शामिल किया गया है, जो न्यायोचित नहीं है, क्योंकि शिवपुरा व पोटलिया मांजरा के बीच की दूरी 8 किलोमीटर है और दोनों गांवों के बीच सीधा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी उपखंड अधिकारी व कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध किया था, लेकिन जबरदस्ती शिवपुरा को पोटलिया मांजरा में शामिल कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। शिवपुरा का तालाब, स्कूल, शमशान भूमि व सरकारी दस्तावेज ग्राम पंचायत रायधनु में हैं, शिवपुरा में नाडी-तालाब व स्कूल भी नहीं है, इसलिए शिवपुरा ग्राम को रायधनु ग्राम पंचायत में यथावत रखा जाए।

संबंधित खबरें

श्रीयादेनागर को भूण्डेल में रखने की मांग

खींवसर पंचायत समिति क्षेत्र के श्रीयादेनागर गांव के ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके गांव को भूण्डेल ग्राम पंचायत में रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम श्रीयादेनगर से पूर्व पंचायत मुख्यालय भुण्डेल की दूरी 2 किमी है, जबकि श्रीयादेनगर से नेनाऊ की दूरी 10 किमी है। श्रीयादेनगर से नेनाऊ जाने के लिए कोई सड़क, कच्चा मार्ग व पग डंडी नहीं होने से ग्रामवासियों को बीकानेर जिले के मांडेलिया गांव होकर नेनाऊ जाना पड़ेगा। इससे आवागमन में भारी असुविधा होगी। ग्राम श्रीयादेनगर के 80 प्रतिशत लोग ढाणियों में रहते हैं तथा ज्यादातर ढाणियां ग्राम भुण्डेल की सरहद में हैं, जिनको नई पंचायत नेनाऊ जाने के लिए भूण्डेल होकर ही जाना होगा। श्रीयादेनगर के लोगों के शमशान, नाडी, मंदिर आदि भुण्डेल में शामलाती है। श्रीयादेनगर की पूर्व ग्राम पंचायत भूण्डेल में मिनी बैंक, पोस्ट आफिस, आयुर्वेद औषधालय, पटवार मुख्यालय, चिकित्सालय आदि की सुविधा उपलब्ध है, जबकि नेनाऊ में कोई सुविधा नहीं है। श्रीयादे नगर को ग्राम पंचायत भुण्डेल में रखा जाए।
खेंण को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग

मूण्डवा पंचायत समिति के खेंण गांव के ग्रामीणों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर खेण गांव को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि खेंण गांव पंचायत मुख्यालय बनने के सभी मानकों पर खरा उतरता है। वर्तमान में खेंण, ईनाणा ग्राम पंचायत का हिस्सा है, यदि ईनाणा को अलग किया जाता है तो भी ईनाणा के मतदाताओं की संख्या साढ़े चार हजार रहेगी, इसलिए खेंण को ईनाणा से अलग कर ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए।
जैतपुरा खुर्द को खैरवा ग्राम पंचायत में रखने की मांग

नागौर. सांजू तहसील क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके गांव को खैरवा गांव में रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जैतपुरा गांव शुरू से ही खैरवा ग्राम पंचायत का हिस्सा रहा है। जैतपुरा कलां व जैतपुरा खुर्द दोनों गांव में आपस में सटे हुए हैं, दोनों के बीच मुश्किल से 500 मीटर की भी दूरी नहीं है। दोनों गांवों का पटवार हल्का भी खैरवा है। दोनों गांवों का उप स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, उचित मूल्य की दुकान, गोशाला आदि एक ही है। लेकिन हाल ही हुए परिसीमन में जैतपुरा कलां को ग्राम पंचायत खैरवा में रखा गया है, लेकिन जैतपुरा खुर्द को ग्राम पंचायत भादवासी में डाल दिया है, जो उचित नहीं है। ग्रामीणों ने परिसीमन पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि जैतपुरा खुर्द की खैरवा से दूरी ढाई-तीन किलोमीटर है, लेकिन भादवासी से 7 किमी दूर है, ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भादवासी व जैतपुरा के बीच सीधा कटाणी रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों ने जैतपुरा को खैरवा ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की है।

Hindi News / Nagaur / डेढ़ किमी दूर शिवपुरा को रायधनु से हटाकर 8 किमी दूर पोटलिया मांजरा में डाला, विरोध में उतरे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो