scriptजिले की मांग से 51 एमएलडी पानी कम मिल रहा, सुचारू पेयजल आपूर्ति के दावे थोथे | Patrika News
नागौर

जिले की मांग से 51 एमएलडी पानी कम मिल रहा, सुचारू पेयजल आपूर्ति के दावे थोथे

जिले में रोजाना 165 एमएलडी की मांग, मिल रहा 114 एमएलडी, ढाई साल में पूरी नहीं हो पाई पम्पों की क्षमता बढ़ाने की टेंडर प्रक्रिया

नागौरMay 15, 2025 / 11:08 am

shyam choudhary

water crisis in Jhujhanda
नागौर. नागौर जिले में वर्तमान में पानी की मांग 165 एमएलडी (16.50 करोड़ लीटर) प्रतिदिन है, इसके विरुद्ध जिले को 114 एमएलडी पानी मिल रहा है। 51 एमएलडी (5.10 करोड़ लीटर) पानी रोजाना कम मिल रहा है। यानी 5 लाख से अधिक लोगों के हिस्से का पानी अभी जिले को नहीं मिल रहा है, ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में नहरी पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है।
4 अक्टूबर 2024 को हुई जिला परिषद की बैठक में मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम की ओर से उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले के लिए 165 एमएलडी पानी रिजर्व होने के बावजूद 114 एमएलडी मिलने का कारण पुराने पम्प हैं। नोखा दैया और देशनोक में 74 एमएलडी की जगह 148 एमएलडी के पम्प लगाने थे। इसके लिए पिछले दो साल में चार बार टेंडर किए थे, लेकिन किसी ने टेंडर में भाग नहीं लिया, जिसके कारण बिडिंग सफल नहीं हो पाई। अब राज्य सरकार से अनुमति लेकर तीन टुकड़े करवा लिए हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
टेंकर मंगवाने पड़ रहे

ग्रामीणों ने पत्रिका को बताया कि गांवों में नहरी परियोजना व जेजेएम के तहत पाइपलाइन बिछाने व टंकी बनाने का काम तो हो गया, लेकिन मुख्य लाइन से नहीं जोडऩे के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों को महंगे दामों पर टेंकर डलवाने पड़ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को ट्यूबवेलों का फ्लारोइड युक्त पानी पीना पड़ता है।
पाठकों ने बताई हकीकत : जिले के अलग-अलग गांवों से पाठकों ने भेजे फोटो, बताई जमीनी हकीकत

जायल उपखंड क्षेत्र के रातंगा गांव के रमेश चौधरी ने बताया कि गांव में नल लगे हुए 2 साल हो गए, अभी तक एक दिन भी पानी नहीं आया। वर्ष 2022 में प्रत्येक घर से 1250 रुपए लेकर कनेक्शन जारी किए गए। गांव में आज कम से कम 20 घर ऐसे जहां हैं, आज तक एक बून्द पानी नहीं आया।
गोधन निवासी उम्मेदसिंह ने बताया कि गांव के मेघवालों की ढाणियां में 2 साल हो गए पानी नहीं आ रहा है। पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन पानी के अभाव में जर्जर हो रही है।
मूण्डवा क्षेत्र के झुझण्डा गांव निवासी नेमाराम जेठू व सीआर जेठू ने बताया कि गांव में जेजेएम के तहत पानी की टंकी व जीएलआर बने हुए 3 साल हो गए, अभी तक टंकी में पानी नहीं आया है। ग्रामीणों से 2500 रुपए लेकर कनेक्शन किए गए, लेकिन पानी अब तक पानी नहीं आया है।
भारीयों की ढाणी निवासी टीकूराम भारी ने बताया कि ढाणी में हौदी बनी हुई है, लेकिन पानी नहीं आता है। दो साल से पाइप लाइन टूटी हुई है, सडक़ बनाते समय लाइन तोड़ दी, जो आज तक ठीक नहीं कराई गई। टीकूराम ने बताया कि वे खुद की ट्यूबवेल से पाट भर रहे हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
जायल क्षेत्र के कचरास निवासी बस्तीराम पूनिया ने बताया कि गांव में पानी की टंकी व पाइन लाइन का काम पूरा हो गया है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।
रियांबड़ी क्षेत्र के बग्गड़ निवासी धर्माराम सेरडिय़ा ने बताया कि उनके गांव में मीठे पानी की सप्लाई नहीं हो रही, जबकि गांव में टंकी बने हुए 3 साल हो गए। पाइपलाइन भी बिछाई हुई है। अधिकारियों से पूछते हैं तो न तो संतोषजनक जवाब देते हैं और न ही सुनवाई हो रही है। गांव वाले पानी के लिए परेशान हैं।
मेड़ता क्षेत्र के कलरू निवासी राजकुमार ने बताया कि गांव में काफी समय से पाइपलाइन बिछाई हुई है, लेकिन अब तक पानी नहीं आया।

छोटी खाटू के वार्ड पंच नंदकुमार खिंची ने बताया कि मेघवालों की ढाणियां में नहरी पानी की लाइन बिछाने के लिए वर्ष 2021 से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। इन ढाणियों में कोई भी स्थाई जल स्रोत नहीं है और ना ही कोई जलापूर्ति का साधन है।
नराधना निवासी संग्राम चौधरी ने बताया कि गांव में पानी की टंकी बनी हुई है, 28 अप्रेल के बाद पानी की सप्लाई नहीं हुई। लाइनमैन को कहने पर बोला कि साहब के कहने पर ही पानी छोड़ा जाएगा।
एमपी के मंत्री शाह को पार्टी से निकालने की मांग

नागौर. मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। नागौर भाजपा के पूर्व महामंत्री रामकुमार चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर एमपी के मंत्री से इस्तीफा लेकर पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि कर्नन सोफिया कुरैशी पर देश नाज कर रहा है, जिसने अपने हौसले से नारी शक्ति के रूप में इतिहास रचा है। मंत्री शाह ने बयान देकर नारी शक्ति व सेना का अपमान किया है।

Hindi News / Nagaur / जिले की मांग से 51 एमएलडी पानी कम मिल रहा, सुचारू पेयजल आपूर्ति के दावे थोथे

ट्रेंडिंग वीडियो