scriptछाया में आराम फरमाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी और शहर में टूटते रहते यातायात के नियम | Patrika News
नागौर

छाया में आराम फरमाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी और शहर में टूटते रहते यातायात के नियम

नागौरApr 24, 2025 / 05:38 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
1/8
नागौर. शहर की यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न है। ट्रैफिक नियमों की पालना कराने वालों के सामने ही वाहन चालक यातायात नियम तोड़ रहे हैं।
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
2/8
ट्रेफिक कर्मी छाया में आराम फरमाते हैं। शहर के विभिन्न चौराहों पर मंगलवार को ऐसे नजारे देखने को मिले। एसपी कार्यालय एवं एसपी के आवास से महज चंद मीटर की दूरी पर भी यातायात नियम तोड़ते नजर आए। निगरानी के लिए लगाए ट्रेफिक पुलिसकर्मी दूर खड़े थे। गलत दिशा से चौपहिया वाहन निकल रहे थे तो बाइक सवार भी नियम तोड़ते नजर आए।
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
3/8
मानासर चौराहा: वाहन भिड़े, फिर भी नहीं उठे
मानासर चौराहे पर करीब 20 मिनट में 45 वाहन गुजर गए। इसमें दो वाहन तो गलत साइड से आने के कारण टकरा गए। दोनों के चालकों में बहस होने लगी , लेकिन वहां पर मौजूद ट्रेफिक कर्मी ने उठने तक की जहमत नहीं की। एक ही बाइक पर चार - पांच लोग एक साथ सफर करते नजर आए।
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
4/8
कलक्ट्रेट चौराहा: दूर खड़े देखते रहे
गांधी चौक में करीब 20 मिनट नजारा देखा। यहां यातायात नियम टूटते रहे। मौके पर मौजूद ट्रेफिक पुलिस कर्मी मोबाइल पर व्यस्त रहा तो कोई छाया में खड़ा था । इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक गुजरे। कार चालकों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, और न ही कोई निर्धारित मार्ग से जा रहा था। जिसको जहां जगह मिली, वहीं से आड़ा-तिरछा कर अपना वाहन ले जाता। ट्रेफिक कर्मी अपनी जगह से हिले तक नहीं।
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
5/8
कलक्ट्रेट चौराहे पर करीब 23 वाहन गुजरे। इसमें केवल महज नौ ने यातायात नियमों की पालना की, शेष 14 वाहन गलत साइड से निकल रहे थे। वहां पर मौजूद ट्रेफिक पुलिस कर्मी ने किसी को नहीं रोका। इनमें कई वाहन चालक मोबाइल पर बात करते रहे, । इसकी वजह से दूसरों का मुश्किल होती रही।
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
6/8
छाया में आराम फरमाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी और शहर में टूटते रहते यातायात के नियम
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
7/8
इनका कहना है...
यातायात नियमों की पालना कराने के लिए ट्रेफिक पुलिस कर्मी लगा रखे हैं। यातायात नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की जाती है। लोगों को खुद भी जागरुक होना पड़ेगा। इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
उमेद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रेफिक शाखा नागौर
Traffic policemen resting in the shade and traffic rules being broken in the city
8/8
नागौर. शहर की यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न है।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / छाया में आराम फरमाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी और शहर में टूटते रहते यातायात के नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.