scriptवीडियो : जायल में पाबूराम की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी | Patrika News
नागौर

वीडियो : जायल में पाबूराम की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बावजूद नहीं बन पाई सहमति, वाहन चालक को गिरफ्तार करने व मृतक आश्रितों को मुआवजा देने तक जारी रहेगा आंदोलन

नागौरMay 24, 2025 / 11:47 am

shyam choudhary

Dharna in Jayal
जायल नागौर. क्षेत्र के पाबूराम राईका की दुर्घटना में मौत मामले का खुलासा करने एवं चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को सर्व समाज की ओर से उपखण्ड कार्यालय के सामने शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी है।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को राष्ट्रीय पशुपालक संघ, राईका समाज सहित सर्व समाज के धरने को संबोधित करते हुए पशुपालक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीखूसिंह राईका ने कहा कि घटना के साढे तीन माह बाद भी वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा कि वाहन जब्त कर आरोपी चालक को हिट एण्ड रन मामले में गिरफ्तार करने व मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पूर्ण होने तक धरना जारी रहेगा। कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान राम बांगडा ने कहा कि पाबूराम के परिवार को न्याय मिलने तक सभी जाति-वर्ग के लोग एकजुट होकर शांतिपूर्वक धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। पाबूजी धाम सांजू के महंत पन्नाराम भोपाजी, बसंतलाल रैबारी, श्रवण राईका, मोहन राईका, व्यापार संघ अध्यक्ष रामस्वरूप कांकाणी, संदीप चतुर्वेदी, मुकेश खटीक, गोविन्द चतुर्वेदी, जगदीश कड़वासरा सहित सर्व समाज के लोग धरने में शामिल हुए। धरनार्थियों ने धरना स्थल पर ही रात बिताई।
समर्थन में उतरा अधिवक्ता संघ

अधिवक्ता संघ जायल ने शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन किया है। अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल धरना स्थल पर पहुंचा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दुर्घटना में मौत मामले का खुलासा करने का आग्रह किया गया।।
यह है मामला

जानकारी के अनुसार गत 2 फरवरी को रात्रि के समय कस्बे के पाबूराम राईका एक होटल में कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग कार नजर आ रही है, फिर भी पुलिस ने आज तक कार का पता लगाकर खुलासा नहीं किया है। घटना के साढ़े तीन माह बाद भी खुलासा नहीं करने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।धरने को संबोधित कर रहे वक्ताओं ने जांच में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई व दुर्घटना में शामिल वाहन का पता लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
इस प्रकार चला घटनाक्रम

पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत गुरुवार सुबह पशुपालक संघ, राईका समाज सहित सर्व समाज के प्रतिनिधि पुराने बस स्टैंड स्थित बगेची में एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान राम बांगडा, पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह राईका, व्यापार संघ अध्यक्ष रामस्वरूप कांकाणी, नगरपालिका निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, उम्मेद सिंह, संदीप चतुर्वेदी, जतिन रिणवां, श्रवण राईका झगड़वास, रामकिशोर बटेसर, हरिराम लोमरोड़ सहित समाज पदाधिकारियों ने धरने को संबोधित किया। सभास्थल से विरोध-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा व पुलिस उप अधीक्षक खेमाराम बिजारणियां के साथ दो-तीन दौर की वार्ता के बावजूद समझौता नहीं हुआ। दिनभर ग्रामीण उपखण्ड कार्यालय परिसर में ही धरना-प्रदर्शन करते रहे। देर शाम तक समझौता नहीं होने पर उपखण्ड कार्यालय के सामने अम्बेडकर सर्किल के पास टेन्ट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

Hindi News / Nagaur / वीडियो : जायल में पाबूराम की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी

ट्रेंडिंग वीडियो