नागौर. खेल मंत्रालय की ओर से मॉय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से करेगा। कार्यक्रम चार चरणों में होगा। पहला चरण विकसित भारत प्रश्नोत्तरी, दूसरा चरण निबंध, ब्लॉग लेखन, तीसरा चरण विकसित भारत विजन पिच डेस्क व चौथा चरण भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का होगा। पहला चरण में पांच सितंबर तक डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे। इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। दूससरे चरण में निबंध और ब्लॉग लेखन में ‘विकसित भारत के लिए तकनीक’, ‘विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना’ आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे। तीसरा चरण में विकसित भारत विजऩ पिच डेस्क में राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां होंगी। इसमें प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रत्येक राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए विभिन्न विषयों पर टीमों का गठन करेगा। चौथे चरण में भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीमें 11 और 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। विजेता टीमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी।
नागौर. महावीर इंटरनेशनल केन्द्र की ओर से शनिवार एवं रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगेगा। अध्यक्ष गौतमचंद कोठारी ने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। इस दौरान हड्डी से जुड़े रेागों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा।
महावीर इंटरनेशनल केंद्र नागौर ओर मेडिपल्स अस्पताल जोधपुर के सयुंक्त तत्वाधान में दिनांक 23 नवम्बर 24 शनिवार को महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केन्र्द पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित होगा।
नागौर. बी. आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शीतला माता मंदिर क्षेत्र में किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. लाखाराम ने बताया कि जगदीश पूनिया, अंकित, अनस, हर्ष एवं कृष्ण आदि ने लोगों को जागरुक किया।