केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, अतिथियों ने किया नवनिर्मित छात्रावास व आडिटोरियम का लोकार्पण
3/14
मूण्डवा. प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने शनिवार को मूण्डवा के तेजास्थली महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को समर्पित यह संस्था बिना किसी लाभ कमाने के उद्देश्य से संचालित है और यहां हर जाति-धर्म की बालिकाएं शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। यह सराहनीय कार्य है। राज्यपाल ने कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ रही हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अच्छा अभ्यास करें, आज इसकी काफी जरूरत है।
4/14
राज्यपाल ने कहा: भारत में दुनिया का सबसे अधिक टैलेंट, आज इसी की मांग
5/14
राज्यपाल ने कहा कि एलन मस्क ने अमरीका में अच्छे इंजीनियर की जरूरत होने की बात कही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी कहना है कि उन्हें टैलेंट चाहिए और यह टैलेंट भारत में है।
6/14
उन्होंने कहा कि जिसके पास कौशल है, उसे रोजगार अवश्य मिलता है, इसलिए भारत सरकार कौशल विकास के प्रशिक्षण पर जोर दे रही है। युवाओं के हाथ में कला है तो वे बेरोजगार नहीं रहेंगे। बच्चों से आह्वान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अपनी शारीरिक शक्ति को इतना बढाओ कि सामने वाले को डर लगने लगे। अपने कौशल और बौद्धिक क्षमता से ही युवा आगे जाएगा
7/14
राज्यपाल ने नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण: राज्यपाल बागडे ने भामाशाह पूनम कुलरिया व धर्म कुलरिया की ओर से नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया व संत पदमाराम कुलरिया ऑडिटोरियम तथा भामाशाह सुरेश राठी की ओर से नवनिर्मित आयचुकी देवी गंगाराम राठी कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। साथ ही दानदाता माधवदास मोदी की ओर से बनाए जाने वाले बीपीएड कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया।
8/14
नागौर की कोई फाइल नहीं रुकेगीचौधरी ने किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी की नवोदय विद्यालय की मांग पर कहा कि चाहे नवोदय विद्यालय हो या कोई और मांग, मेरी टेबल पर नागौर की फाइल आएगी तो रुकेगी नहीं। लेकिन फाइल आए तो सही
9/14
नागौर में फूड प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं
10/14
तेजास्थली महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान मूण्डवा के वार्षिकोत्सव
11/14
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने संस्थान की बालिकाओं की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जिम्नास्टिक की सराहना की। उन्होंने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने मारवाड़ में शिक्षा की जो अलख जगाई, उससे क्षेत्र में क्रांति आई। शिक्षण संस्थान खुलवाने से किसानों के बच्चे पढ़कर आगे बढे। राजस्थान की धरती खास है, यहां सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत करके लोग आगे बढ रहे हैं। सहयोग की भावना से शिक्षा के मंदिर खुल रहे हैं। चौधरी ने कहा कि भारत का कामगार दुनियाभर में प्रसिद्ध है, इसलिए भारत सरकार कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। नागौरी पान मैथी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। हम देश में 24 लाख लोगों को वर्ष 2026 तक कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित करना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में स्थिति कमजोर है। पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रथम चरण में जहां 1.85 लाख लोगों ने पंजीयन कराया, वहीं तीसरे चरण तक आते आते मात्र 8 हजार रह गए। इसमें नागौर की स्थिति काफी खराब है।
12/14
मूण्डवा. वार्षिकोत्सव में अतिथियों के साथ प्रतिभावान छात्राएं।
13/14
मूण्डवा. वार्षिकोत्सव में अतिथियों के साथ प्रतिभावान छात्राएं।
14/14
राज्यपाल व केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने शिक्षा एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थान की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। संस्थान के संरक्षक व राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से महाराष्ट्र के डेयरी सहकारिता आंदोलन से हम काफी कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने संस्था के संस्थापक भंवरसिंह डांगावास के विज़न की सराहना की। भामाशाहों का अभिनंदन किया। मंचासीन अतिथियों के साथ कार्यकारी अध्यक्ष संजीवसिंह डांगावास व सचिव सुखराम फिड़ौदा भी मौजूद रहे।