Abujhmad Peace Half Marathon 2025: 21 किमी दौड़ में यूपी के अक्षय और इथियोपिया की हिवेत ने बाजी मारी, देखें Photo..
Abujhmad Peace Half Marathon 2025: नारायणपुर जिले में नक्सल प्रभाव से मुक्ति पाने की कगार पर खड़े नारायणपुर में रविवार की सुबह अलग ही रही। यहां पूरे नगर की सड़कें दौड़ने की ट्रैक में बदली नजर आई।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल प्रभाव से मुक्ति पाने की कगार पर खड़े नारायणपुर में रविवार की सुबह अलग ही रही। यहां पूरे नगर की सड़कें दौड़ने की ट्रैक में बदली नजर आई। एक महीने से शासन- प्रशासन व नागरिकों की लगन रविवार को तब सार्थक हुई जब इस ट्रैक पर सात हजार से अधिक धावकों के कदम पड़े। अवसर था अबूझमाड़ पीस मैराथन का और प्रतिभागी बनने का।
2/7
करीब सात हजार धावकों ने अपना दमखम दिखाया। सुबह 5.30 बजे जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय के मैदान से दौड़ की शुरुआत हुई। मैराथन दौड़ शुरू होने के पूर्व हजारों धावकों को वार्मअप कराने हेतु जुम्बा डॉस कराया गया।
3/7
मैराथन में प्रथम स्थान पर आए विजेताओं को मैडल और 1 लाख 50 हजार रूपए की राशि दी गई। द्वितीय स्थान को 1 लाख रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 75 हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया गया।
4/7
अबूझमाड़ पीस मैराथन में 21 किलोमीटर की दौड़ स्पर्धा में पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अक्षय कुमार ने 1 घण्टा 2 मिनट 15 सेकंड और महिला वर्ग में इथियोपिया की हिवेत जेब्रीवाहिद ने 1 घण्टा 13 मिनट 1 सेकेण्ड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में इथियोपिया के फिरोमसा 1 घण्टा 2 मिनट 52 सेकेण्ड और महिला वर्ग में उत्तरप्रदेश की रेनूसिंह 1 घण्टा 13 मिनट 18 सेकेण्ड में दौड़ पूरी की।
5/7
दस किलोमीटर की दौड़ स्पर्धा में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोनू कुमार, द्वितीय पीयूष मसानी और तृतीय दीपक कुमार ठाकुर रहे। जबकि महिला वर्ग में प्रथम उत्तर प्रदेश की अमृता पटेल, द्वितीय स्थान इथियोपिया की प्री वेक्कनी और तृतीय उत्तर प्रदेश की अन्नुपाल रही। पांच किलोमीटर महिला वर्ग में प्रथम सूरजपूर की सोनिका राजवाड़े, द्वितीय रायपुर की ईशारानी सिन्हा और तृतीय सरगुजा की ममता पैकरा विजेता रहीं।
6/7
प्रदेश सरकार में मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के आयोजन में शामिल होकर धावकों का उत्साह बढ़ाया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी एवं कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने इस मैराथन आयोजन के उदेश्य पर जानकारी दी।
7/7
अबूझमाड़ मैराथन को लेकर सीएम ने सोशल मीडिया में लिखा है, बस्तर का जन-जन खुश है। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शांति का संदेश देने का भी माध्यम है। इस प्रतिष्ठित मैराथन में राज्य, देश और विदेश के लगभग आठ हजार धावकों ने हिस्सा लिया एवं बस्तर संभाग में अमन, चैन और खुशहाली का स्पष्ट संदेश दिया है।