CG Naxal Encounter: शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर
CG Naxal Encounter: सुबह से जारी मुठभेड़ के बाद फोर्स की वापसी अब तक नहीं हो पाई है। इस घटना की पुष्टि नारायणपुर और दंतेवाड़ा पुलिस ने की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले फोर्स को बड़ी सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना फोर्स को मिली थी। जिसके बाद इस इलाक में ज्वाइंट एक्शन फोर्स को भेजा गया।
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसलिए यहां से भी एक टुकड़ी रवाना हुई थी।
बड़े नक्सल लीडर की उपस्थिति की थी सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ इलाके में दक्षिण जोनल कमेटी सदस्य कृष्णा कल्लूरी एवं डिवीजन कमेटी सदस्य दीपक, मलेश सहित बड़े कैडर के नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना थी। सर्चिंग अभियान के तहत हिकुल के जंगल में जवानों ने इन नक्सलियों की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के बाद गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे सुरक्षा बल के जवान एवं
नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। रुक-रुककर करीब 10 घंटे तक गोलीबारी जारी रही। घंटों फायरिंग के बाद नक्सलियों की ओर से जवाबी फायरिंग बंद हो गई। सावधानी बरतते हुए जवानों ने घटना स्थल का जायजा लिया। यहां से 7 शव बरामद किए गए। शुरुआती शिनाख्त में यह पता चला है कि यह सभी वर्दीधारी थे।
जंगलों में फोर्स के साथ मुठभेड़
शव के पास ही आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 40 टीमेइन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा प्रस्तावित है। इस बात की सूचना को लेकर
नक्सलियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इधर फोर्स भी उनकी गतिविधियों को लेकर लगातार इनपुट ले रही है।
इसी तारतम्य में नक्सलियों के जमावाड़े की सूचना पर दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, जगदलपुर से डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें रवाना हुई थी। इसमें अलग-अलग थाना क्षेत्र से करीब 40 टीमों में 1 हजार से अधिक जवान सर्चिंग के लिए 10 दिसम्बर को निकले थे।