scriptगृह मंत्री ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इरकभट्टी कैम्प में जवानों से की बातचीत, जानें पूरी खबर… | Home Minister talked to the soldiers at Irkbhatti camp | Patrika News
नारायणपुर

गृह मंत्री ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इरकभट्टी कैम्प में जवानों से की बातचीत, जानें पूरी खबर…

CG News: नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र इरकभट्टी में बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा तथा नारायणपुर विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप ने दौरा किया।

नारायणपुरJul 03, 2025 / 11:09 am

Shradha Jaiswal

गृह मंत्री ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इरकभट्टी कैम्प में जवानों से की बातचीत, जानें पूरी खबर...(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र इरकभट्टी में बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा तथा नारायणपुर विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इरकभट्टी के आश्रम का भ्रमण तथा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बस्तर संभाग के सातों जिलों में ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद एवं जिला पंचायतों तक आदिवासी समाज की भागीदारी प्रमुख रूप से है। 12 में से 11 विधायक और दोनों सांसद भी आदिवासी समाज से हैं। यानी शासन की पूरी व्यवस्था में आदिवासी समाज अग्रणी है। ऐसे में किसी को भड़काने या गुमराह करने की कोशिश को नकार देना चाहिए।

CG News: बच्चों के साथ बैठकर किया दोपहर का भोजन

हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा, अबूझमाड़ क्षेत्र में योजनाएं इसलिए नहीं पहुंच पाईं क्योंकि कुछ लोगों ने जानबूझकर विकास को बाधित किया। अब वह समय समाप्त हो चुका है। महतारी वंदन योजना का लाभ यहां की हर पात्र महिला तक पहुंचेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आजीविका से जुड़ी योजनाएं पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं। स्कूलों की स्थिति सुधारी जाएगी ताकि यहां के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
इस दौरान विजय शर्मा ने स्वामी विवेकानंद आश्रम इरकभट्टी का भी निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया। कैम्प में अधिकारियों के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। मार्ग में नियद नेल्लानार गांव में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

Hindi News / Narayanpur / गृह मंत्री ने अबूझमाड़ क्षेत्र के इरकभट्टी कैम्प में जवानों से की बातचीत, जानें पूरी खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो