scriptNaxalite Surrender: एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदात में थे शामिल | Naxalite Surrender: 3 Naxalites including 1 woman surrendered | Patrika News
नारायणपुर

Naxalite Surrender: एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदात में थे शामिल

Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के सरेंडर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

नारायणपुरFeb 05, 2025 / 01:04 pm

Khyati Parihar

Naxalite Surrender: एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदात में थे शामिल
Naxalite Surrender: पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

ये नक्सली शामिल

इनमें रैनू कारटामी पिता बुधराम उम्र 19 निवासी भटबेड़ा पूर्व बस्तर अमदई एरिया पार्टी मेम्बर, पार्वती कश्यप पिता बोदी उम्र 28 निवासी बटनार कुतुल एरिया कमेटी मिलिशिया सदस्य, फगड़ू गोटा पिता बिण्डरू उम्र 20 निवासी धुरबेड़ा कुतुल एरिया जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य शामिल है। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पुलिस बल, बीएसएफ व आईटीबीपी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इनके आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला नारायणपुर पुलिस का विशेष प्रयास रहा है।

यह भी पढ़ें

Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद

कुछ दिन पहले 29 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

डीली वड़दा, उम्र 25 साल, मिलिशिया सदस्या
बटरी वड़दा, उम्र 25 साल, मिलिशिया सदस्या
मड़िको वड़दा, उम्र 24 साल, मिलिशिया सदस्या
सोनारी वड़दा, उम्र 22 साल, मिलिशिया सदस्या
कमली वड़दा, उम्र 24 साल, मिलिशिया सदस्या
नाबालिग नक्सली
मुन्ना वड़दा, मिलिशिया सदस्य
मंगू राम वड़दा, उम्र 19 साल, मिलिशिया सदस्य
बुधराम वड़दा, 39 साल,जनताना सरकार अध्यक्ष
रामाराम वड़दा, कृषि शाखा सदस्य
मनकू कुहड़ाम, पंचायत सरकार सदस्य
इरपा वड़दा, पंचायत सरकार सदस्य
कारिया वड़दा, पंचायत सरकार कृषि शाखा सदस्य
सुकमन कोवाची, उम्र 23 साल, पंचायत सीएनएम सदस्य
पवन वड़दा, उम्र 22 साल, मिलिशिया सदस्य
मनी कोवाची, मिलिशिया सदस्य
धरम मण्डावी, उम्र 34 वर्ष, मिलिशिया सदस्य
रैनू राम,उम्र 36 वर्ष, मिलिशिया सदस्य
राजू राम वड़दा, उम्र 35 वर्ष, मिलिशिया सदस्य
रैनू राम वड़दा, उम्र 19 वर्ष, मिलिशिया सदस्य
सन्तु राम वड़दा, उम्र 23 वर्ष, सीएनएम कमाण्डर
रमेश उसेण्डी, उम्र 20 वर्ष, सीएनएम सदस्य
केये राम,उम्र 36 वर्ष, कमेटी सदस्य
बेाटी राम कश्यप, उम्र 30 वर्ष, रिकरूट सदस्य
रमेश मरकाम
नाबालिग नक्सली ने भी डाले हथियार
माटा उसेण्डी, 18 साल, कलामंच सदस्य
मैनू वड़दा, कला टीम सदस्य
मंगेश वड़दा, कला टीम सदस्य।

Hindi News / Narayanpur / Naxalite Surrender: एक महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदात में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो