scriptरेलवे का बड़ा ऐलान, 3 बड़े राज्यों के बीच चलेगी ‘समर स्पेशल ट्रेन’ | Indian railway Summer Special Train will run between 3 big states | Patrika News
नर्मदापुरम

रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 बड़े राज्यों के बीच चलेगी ‘समर स्पेशल ट्रेन’

Indian railway: गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों को आराम से सफर करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

नर्मदापुरमApr 29, 2025 / 05:58 pm

Astha Awasthi

Summer Special Train

Summer Special Train

Indian railway: समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल-एसएमवीबी बेंगलुरु-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर 06-06 ट्रिप रेल प्रशासन द्वारा चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से लोगों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी।

ये रहेगा शेड्यूल

04131 कानपुर सेंट्रल-एसएमवीबी बेंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जून तक प्रत्येक रविवार को कानपुर सेंट्रल से रात 19.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना मध्यरात्रि 02.50 बजे, कटनी भोर 04.15 बजे, जबलपुर सुबह 05.35 बजे, इटारसी 09.25 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन मंगलवार शाम 18.30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
04132 एसएमवीबी बेंगलुरु-कनकपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अप्रेल से 04 जून तक प्रत्येक बुधवार को एसएमवीबी बेंगलुरु स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी दोपहर 12.30 बजे, जबलपुर दोपहर 15.45 बजे, कटनी शाम 17.05 बजे, सतना 18.30 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन शुक्रवार मध्यरात्रि 02.00 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरियल, वारंगल, खमम, विजयवाड़ा, चीराला, ओंगोल, नेल्लूर, गुडुर, पेरबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, बांगरपेट एवं कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Narmadapuram / रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 बड़े राज्यों के बीच चलेगी ‘समर स्पेशल ट्रेन’

ट्रेंडिंग वीडियो