scriptMP में महंगी हुई ‘जंगल सफारी’, 10% की हुई बढ़ोतरी, ये होंगे नए रेट | jungle safari fee hike satpura tiger reserve new rates mp news | Patrika News
नर्मदापुरम

MP में महंगी हुई ‘जंगल सफारी’, 10% की हुई बढ़ोतरी, ये होंगे नए रेट

jungle safari: अब जंगल सफारी का रोमांच जेब पर भारी पड़ेगा। बफर और कोर जोन दोनों में सफारी, प्रवेश और बोट राइड की दरें 10% बढ़ा दी गई हैं। (mp news)

नर्मदापुरमJul 09, 2025 / 01:21 pm

Akash Dewani

jungle safari became expensive in mp news

jungle safari became expensive in mp
(फोटो सोर्स- satpura tiger reserve website)

jungle safari: मध्य प्रदेश में अब जंगल सफारी करना महंगा हो गया है। पर्यटकों के प्रवेश से लेकर जंगल सफारी तक के दामों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दरें एक जुलाई से बफर जोन में लागू कर दी गई हैं। कोर जोन के मढ़ई, चूरना में एक अक्टूबर को पार्क खुलने के साथ नई दरों के तहत प्रवेश दिया जाएगा। (mp news)

ये होंगे नए रेट, कुछ जगहों पर प्रवेश निषेध

जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (satpura tiger reserve) के मढ़ई, चूरना में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन पिपरिया और बागरा बफर जोन में पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जा रही है। यहां प्रवेश करने वाले भारतीय सैलानियों से पहले 1200 रुपए लिया जाता था।
नई दरों के मुताबिक भारतीय सैलानियों से 1320 रुपए और विदेशी पर्यटकों से 2640 रुपए लिए जाएंगे। इसी तरह बफर जोन में नाइट सफारी करने वाले पर्यटकों को 1500 की जगह 1650 रुपए, विदेशी पर्यटकों से 3300 रुपए लिए जाएंगे। इसी तरह 4 पर्यटकों (अधिकतम) को मचान से वन्य प्राणी दर्शन कराने के 4000 और 8800 रुपए देने होंगे।

मढ़ई चूरना में प्रवेश शुल्क बढ़ा

एसटीआर के मढ़ई, चूरना में प्रवेश और सफारी शुल्क के दामों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरों के मुताबिक अब कोर जोन के मढ़ई चूरना में सफारी करने के लिए भारतीय पर्यटकों को 2640 और विदेशी मेहमानों को 5280 रुपए का भुगतान करना होगा।

मोटर बोट की सफारी भी महंगी

कोर जोन के मढ़ई में मोटर बोट से सफारी करना भी पर्यटकों के लिए महंगा हो गया है। नई दरों के मुताबिक सुबह शाम की सफारी करने वले पर्यटकों को 440 रुपए प्रति सवारी देना होगा। पूरे दिन सफारी करने के लिए प्रत्येक पर्यटक को 880 रुपए का भुगतान करना होगा।

Hindi News / Narmadapuram / MP में महंगी हुई ‘जंगल सफारी’, 10% की हुई बढ़ोतरी, ये होंगे नए रेट

ट्रेंडिंग वीडियो