scriptवंदेभारत एक्सप्रेस पर बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र से सीधा जुड़ेगा एमपी का यह शहर | MP's Narmadapuram will be directly connected to Maharashtra by Vande Bharat Express | Patrika News
नर्मदापुरम

वंदेभारत एक्सप्रेस पर बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र से सीधा जुड़ेगा एमपी का यह शहर

MP’s Narmadapuram will be directly connected to Maharashtra by Vande Bharat Express

नर्मदापुरमJan 31, 2025 / 04:21 pm

deepak deewan

MP's Narmadapuram will be directly connected to Maharashtra by Vande Bharat Express

MP’s Narmadapuram will be directly connected to Maharashtra by Vande Bharat Express

मध्यप्रदेश में वंदेभारत एक्सप्रेस की बढ़ती संख्या के बीच ट्रेन के ठहराव भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम में भी स्टॉपेज कर दिया गया है। यह ट्रेन अब नर्मदापुरम में भी रुकेगी। गुरुवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुरुवार शाम 7.26 बजे नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर ट्रेन का आगमन हुआ। यहां राज्यसभा सांसद माया नरोलिया व लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यहां दो मिनट रूकने के बाद ट्रेन 7.28 बजे रवाना हो गई। इस दौरान स्टेेशन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस के ठहराव से स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्यसभा सांसद राज्यसभा नारोलिया ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े पुलिस अफसर को खूंखार डकैत ने दी बेटे की किडनेपिंग की धमकी, पत्नी ने खोला राज

कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी उपस्थित थे। रेलवे की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वंदे भारत एक्सप्रेस का यह प्रायोगिक ठहराव है।
नर्मदापुरम में अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग: इस मौके पर व्यापारी कल्याण महासंघ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम सांसद दर्शन सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने बिलासपुर- बीकानेर, जयपुर -चैन्नई, स्वर्ण जयंती और राप्ती सागर एक्सप्रेस के स्टॉपेज की भी मांग की। महासंघ के सचिव मनोहर बडानी सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि इन ट्रेनों के स्टॉपेज से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। व्यापारिक दृष्टि से भी यह फायदेमंद होगा।
नर्मदापुरम स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का समय
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत नर्मदापुरम स्टेशन पर सुबह 10.22 पहुंचेगी और 10.23 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 20912 नागपुर से इंदौर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर शाम 7.22 बजे पहुंचेगी और 7.23 बजे रवाना होगी।

Hindi News / Narmadapuram / वंदेभारत एक्सप्रेस पर बड़ा अपडेट, महाराष्ट्र से सीधा जुड़ेगा एमपी का यह शहर

ट्रेंडिंग वीडियो