scriptIndian Railway: कई घंटे लेट चल रही ये 26 ट्रेन, कोहरे और बारिश ने धीमी की रफ्तार | 10 January Indian Railway 26 delhi bound trains are running late by several hours fog-rain | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railway: कई घंटे लेट चल रही ये 26 ट्रेन, कोहरे और बारिश ने धीमी की रफ्तार

Indian Railways train delay update: 10 January को भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 10:17 am

Anish Shekhar

घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेन सेवाओं में देरी हो रही है, और दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार, 10 जनवरी को जानकारी दी कि दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण मार्गों में दृश्यता कम होने से ट्रेन संचालन पर प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग ने यात्रियों से सलाह दी है कि वे ट्रेन के संचालन में देरी के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए रेलवे के आधिकारिक चैनलों से जानकारी लें और यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय रखें।

संबंधित खबरें

ये ट्रेन चल रही लेट

ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12275 नई दिल्ली हमसफर
ट्रेन संख्या 12309 आरजेपीबी तेजस राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12427 रीवा-एएनवीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12229 लखनऊ मेल
ट्रेन संख्या 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12429 एलकेओ एनडीएलएस एसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22181 जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12409 गोंडवाना एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12155 आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12414 जाट अजमेर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12485 नेड एसजीएनआर एसएफ एक्सप्रेस
शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। IMD ने दिन के लिए न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही, “बहुत घना कोहरा” भी छा सकता है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है और AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 7 बजे AQI 409 दर्ज किया, जो कल इसी समय 299 था।

Hindi News / National News / Indian Railway: कई घंटे लेट चल रही ये 26 ट्रेन, कोहरे और बारिश ने धीमी की रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो