विदेश मंत्रालय ने दी मंजूरी, हैदराबाद हाउस की तरह करेगा काम
‘जिन्ना हाउस’ का असली नाम साउथ कोर्ट है। इसे बंटवारे के बाद जिन्ना हाउस कहा जाने लगा। यह पहले भारत संस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के पास था। बाद में 5 अक्टूबर, 2017 को मालाबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर ‘जिन्ना हाउस’ को सांस्कृतिक केंद्र बनाने का आग्रह किया। सुषमा स्वराज ने जवाब में कहा कि पीएमओ ने उन्हें जिन्ना हाउस को हैदराबाद हाउस की तरह बनाने के लिए कहा है। पीएम से इस संपत्ति को आईसीसीआर से विदेश मंत्रालय को ट्रांसफर करने की मंजूरी मांगी गई थी, जो अब मिल गई है।बेटी दीना वाडिया ने दायर की थी याचिका
जिन्ना की एकमात्र बेटी दीना वाडिया ने 2007 में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस संपत्ति पर अधिकार मांगा था। उनकी मृत्यु के बाद बेटे नुस्ली वाडिया को याचिकाकर्ता के रूप में शामिल होने की अनुमति दी। जिन्ना हाउस को इवेक्यूई प्रॉपर्टी कहा जाता है। है। इसका मतलब है कि यह उस व्यक्ति की संपत्ति है जो 1 मार्च, 1947 के बाद पाकिस्तान चला गया।यह है खास बात
1 1500 करोड़ रुपए है आज इसकी कीमत। इसके निर्माण उस समय 2 लाख रुपए में कराया गया था।2 बंगले को इटालियन स्टाइल में तैयार कराया गया था और वहीं से मार्बल भी लाया गया था।
3 इसका नक्शा क्लॉड बैटले ने तैयार किया था, जो इंडियन इंस्टिटूयूट आफ आर्किटेक्ट्स के हेड थे।
4 यह बंगला ढाई एकड़ में बना है और सी फेसिंग है।
5 बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर एक बरामदा, छह कमरे, एक रसोई, स्टोर रूम, गैरेज है। इसके अलावा नौकरों के लिए पांच कमरे भी है। पहली मंजिला पर आठ कमरे हैं।
Ex CM केजरीवाल की बेटी की शादी में पंजाब सीएम ने लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- तुस्सी कमाल कर दित्ता
पाकिस्तान में बाट जोह रहीं भारतीय हस्तियों की हवेलियां
राज कपूरदिवंगत अभिनेता राज कपूर का पुश्तैनी घर ‘कपूर हवेली’ पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में है। इसे पाक सरकार ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया है और संग्रहालय बनाने की प्रक्रिया जारी है।
अभिनेता शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर के रहने वाले थे। पेशावर में उनका पुश्तैनी घर अभी ठीक हालात में बताया जाता है, जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। विनोद खन्ना
अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया। पेशावर में उनका पुश्तैनी घर भी जीर्ण शीर्ण हाल में है।
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में जीर्ण-शीर्ण हाल में है। पाकिस्तान सरकार ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया लेकिन जीर्णोद्धार का इंतजार है।