इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार
फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में व्यक्ति ने किरण गौड़ा, हरीश, भास्कर नारायणप्पा, डोड्डाहागड़े मधु गौड़ा और सरवना को मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया। मारपीट का भी लगाया आरोप
वहीं व्यक्ति ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुनिराजू गोड़ा, स्थानीय पार्षद भाग्यम्मा और उनके पति पर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। इसके अलावा शख्स ने अधिकारियों से किरण गौड़ा को न बख्शने की अपील की है और उन्हें सीधे तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं व्यक्ति ने किरण गौड़ा पर फोन करके महिलाओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने जांच की शुरू
वहीं इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया और लोगों ने नेताओं की भूमिका की गहन जांच करने की मांग की है। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने जा शुरू कर दी है और वीडियो में नामित लोगों की जांच कर रही है।