scriptजम्मू कश्मीर में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, बनाया वीडियो, पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप | A person committed suicide in Jammu and Kashmir, made a video, accused the police of torturing him | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, बनाया वीडियो, पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Jammu and Kashmir: सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा की और जांच की मांग की। सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार मामले को लेकर जांच शुरू करेगी।

जम्मूFeb 06, 2025 / 09:28 pm

Ashib Khan

file image

file image

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, व्यक्ति ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित और परेशान किए जाने के बाद यह कदम उठाया है। व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। 

CM ने केंद्र सरकार से की चर्चा

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा की और जांच की मांग की। सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार मामले को लेकर जांच शुरू करेगी। उमर अब्दुल्ला ने व्यक्ति की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। Ndtv की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में कठुआ के बिलावर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। ताकि किसी और को पुलिस द्वारा उस तरह यातना और अपमान का सामना न करना पड़े जैसे उसे करना पड़ा। 

प्रताड़ना का लगाया आरोप

व्यक्ति ने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उसे प्रताड़ित किया गया और आतंकवादियों से अपने संबंधों को कबूल करने कि लिए मजबूर किया गया। बता दें कि यह दो साल से भी कम समय में दूसरी ऐसी घटना है जब जम्मू-कश्मीर में कथित पुलिस उत्पीड़न के कारण किसी ने आत्महत्या कर ली।

अप्रैल 2023 में भी एक व्यक्ति ने की थी आत्महत्या

मुख्तार हुसैन शाह ने अप्रैल 2023 में आत्महत्या की थी। मुख्तार ने पुंछ जिले में पुलिस द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया था और वीडियो भी बनाया। शाह ने हमले के सिलसिले में पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया और ज़हर खाने से पहले 10 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया। 

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीर में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, बनाया वीडियो, पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो