scriptAadhaar Card Money Withdrawal: बस एक गलती और पूरा अकाउंट खाली! आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान | Aadhaar Card Money Withdrawal beware account balance can be fraud cyber aadhar se paise kaise nikale utility news in hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

Aadhaar Card Money Withdrawal: बस एक गलती और पूरा अकाउंट खाली! आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान

Aadhar Card Money Withdrawal: अगर आप आधार कार्ड से पैसा निकलवाने जातें हैं तो, वहां बैठा व्यक्ति आपसे आपका आधार कार्ड लेगा। इसके बाद वह आपके अकाउंट से पैसे निकाल कर आपको दे देगा। ये जितना आसान और सुरक्षित दिखता है, असलियत में उतना है नहीं।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 07:25 pm

Akash Sharma

Aadhar Card Money Withdrawal

Aadhaar Card Money Withdrawal

Aadhar Card Money Withdrawal: भारत में कई ग्रामीण इलाकों के लोग आधार कार्ड से पैसा निकालते हैं। आजकल बाजार में आपको ऐसी कई दुकानें मिल जाएंगी जहां लिखा होता है कि यहां आधार से पैसे निकाले जाते हैं। इसके साथ ही आधार से पैसा निकालने का काम कई सारे जनसेवा केंद्र और ई-मित्र पर भी होता है। इन दुकानों पर अगर आप आधार कार्ड से पैसा निकलवाने जातें हैं तो, वहां बैठा व्यक्ति आपसे आपका आधार कार्ड लेगा। इसके बाद वह आपके अकाउंट से पैसे निकाल कर आपको दे देगा। इसके लिए ये दुकानदार कुछ रुपये चार्ज करते हैं। ये जितना आसान और सुरक्षित दिखता है, असलियत में उतना है नहीं। खासतौर से अगर आप बाहर किसी शहर में हैं तब तो इससे बचकर ही रहें तो अच्छा है। आइए जानते हैं कैसे आधार कार्ड से होता है फ्रॉड-

आधार कार्ड से ऐसे निकलते हैं पैसे

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम(AEPS) की सुविधा देता है। आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो ऐसे में आप बिना ATM कार्ड के भी आधार की हेल्प से अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। आपको माइक्रो ATM पर जाना होता है वहां पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके और फिंगरप्रिंट लगाकर बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं। ये काम बैंक के साथ ही कुछ दुकानदार जिन्हें आप बैंकिंग प्रतिनिधि (Business Correspondent) भी कह सकते हैं, वो भी करते हैं।

ऐसे होता है फ्रॉड

हाल ही में UP के सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक शख्स से दो लोगों ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के नाम पर 15000 की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि पीड़ित शिवनरायण विश्वकर्मा अपने गांव में मौजूद ऐसे दुकानदार (बैंकिंग प्रतिनिधि) के पास गया जो आधार कार्ड से पैसा निकालने का काम करते हैं। वहां जाकर उसने अपना आधार कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए कहा। आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले लवकुश यादव और मनोज यादव ने पीड़ित से आधार लिया और मशीन पर उससे अंगूठा लगवाया। पीड़ित से कहा गया कि अभी सर्वर डाउन है। इसलिए पैसा नहीं निकल पाया। इसके बाद पीड़ित ने कुछ दिन बाद अपना पासबुक प्रिंट कराया तो पता चला कि उसी दिन उसके खाते से 15000 रुपये निकाले गए थे। हालांकि पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / National News / Aadhaar Card Money Withdrawal: बस एक गलती और पूरा अकाउंट खाली! आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो