आधार कार्ड से ऐसे निकलते हैं पैसे
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम(AEPS) की सुविधा देता है। आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो ऐसे में आप बिना ATM कार्ड के भी आधार की हेल्प से अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। आपको माइक्रो ATM पर जाना होता है वहां पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके और फिंगरप्रिंट लगाकर बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं। ये काम बैंक के साथ ही कुछ दुकानदार जिन्हें आप बैंकिंग प्रतिनिधि (Business Correspondent) भी कह सकते हैं, वो भी करते हैं।
ऐसे होता है फ्रॉड
हाल ही में UP के सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक शख्स से दो लोगों ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के नाम पर 15000 की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने बताया था कि पीड़ित शिवनरायण विश्वकर्मा अपने गांव में मौजूद ऐसे दुकानदार (बैंकिंग प्रतिनिधि) के पास गया जो आधार कार्ड से पैसा निकालने का काम करते हैं। वहां जाकर उसने अपना आधार कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए कहा। आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले लवकुश यादव और मनोज यादव ने पीड़ित से आधार लिया और मशीन पर उससे अंगूठा लगवाया। पीड़ित से कहा गया कि अभी सर्वर डाउन है। इसलिए पैसा नहीं निकल पाया। इसके बाद पीड़ित ने कुछ दिन बाद अपना पासबुक प्रिंट कराया तो पता चला कि उसी दिन उसके खाते से 15000 रुपये निकाले गए थे। हालांकि पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।