IPS सौरभ सिंह बने CID चीफ
1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को हरियाणा का सीआईडी चीफ (एडीजीपी/सीआईडी) नियुक्त किया गया है। यह पद सुरक्षा और खुफिया जानकारी के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है।आईपीएस आलोक मित्तल को एसीबी प्रमुख नियुक्त
1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।प्रशासनिक फेरबदल जारी
प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। बता दें कि दो दिसंबर को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी। बीजेपी सरकार ने 44 अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की थी। आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव बनाया था।इन IPS को मिली नई जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों और जिम्मेदारियों से नवाजा गया है। इस बदलाव का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाना है। यहाँ प्रमुख नियुक्तियाँ और उनके विभाग दिए गए हैं।Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया
प्रमुख प्रशासनिक नियुक्तियाँ:
आईएएस सुधीर राजपालनियुक्ति:
स्वास्थ्य और एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव।
चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव। आईएएस अशोक खेमका
नियुक्ति:
अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी।
अशोक खेमका को उनकी सख्त और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है।
नियुक्ति:
हरियाणा भवन, नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर।
उद्योग और वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव। आईएएस श्यामल मिश्र
नियुक्ति:
हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य प्रशासक।
फरीदाबाद और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी।
नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव।
नियुक्ति:
परिवहन आयुक्त। आईएएस फूलचंद मीना
नियुक्ति:
अंबाला डिवीजन के कमिश्नर। आईएएस ए. श्रीनिवास
नियुक्ति:
हिसार डिवीजन के कमिश्नर।
दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी)।