Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन मामले में पुलिस का झूठ आया सामने, संध्या थिएटर ने पेश किया सबूत
Allu Arjun Arrested: पुलिस का कहना था कि उन्हें अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। इस बयान के बाद जब थिएटर प्रबंधन ने अपनी ओर से दी गई सूचना के सबूत सामने रखे, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Allu Arjun Arrested: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के सिलसिले में शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत पर अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके एडवोकेट सुरेश बाबू ने कहा, “कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।” पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने चार दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में अरेस्ट किया है। बता दें कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था। जहां एक तरफ एक्टर की गिरफ्तारी हुई है तो वहीं दूसरी ओर संध्या थियेटर जहां ये हादसा हुआ वह भी सवालों के घेरे में हैं। इसी बीच थिएटर मैनेजमेंट ने दावा किया है कि एक्टर के आने के दो दिन पहले उन्होंने पुलिस को सूचना देकर सिक्योरिटी की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जिस वजह से ये हादसा हुआ।
पुलिस का कहना था कि उन्हें एक्टर अल्लू अर्जुन के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। इस बयान के बाद जब थिएटर प्रबंधन ने अपनी ओर से दी गई सूचना के सबूत सामने रखे, तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। बता दें कि महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के साथ थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज किया है।
यह असुरक्षा की पराकाष्ठा- KTR
भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने शुक्रवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के सिलसिले में ‘पुष्पा 2: द रूल’ अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की निंदा की, इसे तेलंगाना सरकार की असुरक्षा की पराकाष्ठा कहा। केटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी शासकों की असुरक्षा की पराकाष्ठा है! मैं भगदड़ के पीड़ितों के साथ पूरी सहानुभूति रखता हूं, लेकिन वास्तव में कौन विफल रहा? अल्लू अर्जुन को एक आम अपराधी के रूप में देखना अनुचित है, खासकर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है।’
‘मुझे पता करने दीजिए, फिर मैं…’- CM रेड्डी
तेलुगु सिनेमा स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह मामले की अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। CM ने कहा, “मुझे पता करने दीजिए, फिर मैं आपको बताऊंगा।” सूत्रों के अनुसार, सीएम रेवंत रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि वह हस्तक्षेप नहीं करेंगे और अल्लू अर्जुन के मामले में कानून अपना काम करेगा। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का मानना है कि कानून के सामने सभी समान हैं।
मैं अभिनेता की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं- टी राजा सिंह
अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता टी राजा सिंह का कहना है, “तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में अपने आगमन के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया। इसके कारण थिएटर के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, इसलिए संध्या थिएटर के मालिक के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, संध्या थिएटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है, उनका कहना है कि उन्होंने हैदराबाद CP को सूचित किया था कि अभिनेता, निर्देशक अल्लू अर्जुन हैं और बाकी सभी लोग वहां पहुंच रहे हैं सूचना, अगर पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए नहीं आया, तो यह किसकी गलती है? मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह अभिनेताओं की गलती है? CM ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है क्या ये सच है? जब से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनी है, कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं”
ये भी पढ़ें:
Hindi News / National News / Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन मामले में पुलिस का झूठ आया सामने, संध्या थिएटर ने पेश किया सबूत