scriptAllu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में | Allu Arjun sent to 14 day police custody | Patrika News
राष्ट्रीय

Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Allu Arjun Sent To Judicial Custody: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में अपडेट सामने आया है कि अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 05:27 pm

Tanay Mishra

Allu Arjun in police custody

Allu Arjun in police custody

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म की शानदार सफलता के बीच साउथ सुपरस्टार एक विवाद में फंस गए हैं। दरअसल फिल्म के एक शो के मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में आज, शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।

नामपल्ली कोर्ट ने सुनाया फैसला

गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट (Nampally Court) में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया।

क्या है पूरा मामला?

पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जून भी पहुंचे। ऐसे में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। भीड़ के बेकाबू होने पर स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में उसका बेटा घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मृतका का पति केस वापस लेने के लिए तैयार

इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। हालांकि साउथ सुपरस्टार ने इससे राहत के लिए हैदराबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटकाया है। वहीं दूसरी तरह मृतका रेवती का पति अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने के लिए तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन ने मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये का हर्जाना देने का ऐलान किया था।

Hindi News / National News / Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो