नामपल्ली कोर्ट ने सुनाया फैसला
गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट (Nampally Court) में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया।
क्या है पूरा मामला?
पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जून भी पहुंचे। ऐसे में अपने पसंदीदा स्टार को देखकर वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। भीड़ के बेकाबू होने पर स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी। इस हादसे में उसका बेटा घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतका का पति केस वापस लेने के लिए तैयार
इस मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। हालांकि साउथ सुपरस्टार ने इससे राहत के लिए हैदराबाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटकाया है। वहीं दूसरी तरह मृतका रेवती का पति अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने के लिए तैयार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन ने मृतका के परिवार को 25 लाख रुपये का हर्जाना देने का ऐलान किया था।