scriptविधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने जारी किया 20 साल के कार्यकाल पर ‘रिपोर्ट कार्ड’, जानें NDA ने क्या एजेंडा किया सेट | Before Bihar election Nitish released a 'report card' on his 20 years of tenure, know what agenda NDA has set | Patrika News
राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने जारी किया 20 साल के कार्यकाल पर ‘रिपोर्ट कार्ड’, जानें NDA ने क्या एजेंडा किया सेट

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है।

पटनाMay 03, 2025 / 05:48 pm

Ashib Khan

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish Kumar) ने अपने बीते 20 सालों के कार्यकाल पर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। सीएम ने ‘बिहार का नवनिर्माण: 20 साल विकास के, बदलते बिहार के’ नाम से रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस रिपोर्ट में साल 2005 से पहले प्रदेश की स्थिति कैसी थी और अब 20 साल बाद वर्तमान में क्या स्थिति है, इसको बताया है। नीतीश कुमार के रिपोर्ट कार्ड को NDA जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश करेगी। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच रिपोर्ट कार्ड को बांटा जाएगा। 

चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई बुकलेट

बता दें कि इस बुकलेट को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बुकलेट में 2005 के पहले प्रदेश में अपराध, पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हुई चीजों को दिखाया गया है। वहीं 2005 के बाद प्रदेश में हुए परिवर्तन को भी दिखाया गया है। साथ ही बुकलेट में 2005 के पहले प्रदेश में हुए हिंदू मुस्लिम दंगों का भी जिक्र किया है, इसके अलावा बिहार में 2005 के बाद बने स्कूल, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षा सुविधाओं का भी जिक्र किया है। 

NDA ने सेट किया एजेंडा

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब NDA नीतीश कुमार के 20 सालों के कार्यकाल वाली रिपोर्ट कार्ड को लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश करेगी। NDA को लगता है कि यदि इस रिपोर्ट कार्ड को सही से लोगों के बीच पहुंचाया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका फायदा हो सकता है। गौरतलब है कि आगमी विधानसभा चुनाव को एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ रहा है।

नौकरी और महिलाओं के काम का भी किया जिक्र

सीएम द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में 2005 से 2020 तक प्रदेश में 8 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का भी जिक्र किया है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने जो महिलाओं के लिए काम किए है उसका जिक्र भी इस बुकलेट में किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए NDA हर मोर्चे पर तैयारी कर रही है। 
यह भी पढे़ं- ‘मैं बिहार के लिए…’, चिराग पासवान के बयान पर सियासत में मची खलबली, RJD बोली- नीतीश को साइडलाइन करने में लगे

विपक्ष साधता आ रहा है निशाना

हालांकि नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर विपक्ष ने कई बार निशाना साधा है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश के कार्यकाल को “बर्बाद अवसरों” का दौर बताया, खासकर चीनी मिलों को पुनर्जनन में विफलता पर सवाल उठाए। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश के 20 साल में अपराध बढ़ा, जिसमें NCRB के आंकड़ों के अनुसार 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार के मामले दर्ज हुए।

Hindi News / National News / विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ने जारी किया 20 साल के कार्यकाल पर ‘रिपोर्ट कार्ड’, जानें NDA ने क्या एजेंडा किया सेट

ट्रेंडिंग वीडियो