scriptBihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन, कर दिया ये बड़ा ऐलान | Bihar Election 2025: Before Bihar elections, Jitan Ram Manjhi increased the tension of Nitish Kumar, made this big announcement | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Bihar Politics: सोमवार को दिल्ली में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक हुई। पार्टी की इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव में कई ऐसी भी बातें कही गई हैं जिससे सीएम नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ सकती है।

पटनाDec 23, 2024 / 03:32 pm

Ashib Khan

Jitan Ram Manjhi

Jitan Ram Manjhi

Bihar Election 2025: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) है। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi ) की पार्टी ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha)’ ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक हुई। पार्टी की इस बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रस्ताव में कई ऐसी भी बातें कही गई हैं जिससे सीएम नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ सकती है। पार्टी की बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित-
1- दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए

2- नाम बदल कर आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर रखा जाए

3- दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगे
4- बिहार में सभी तरह की पेंशन कम से कम 2000 किया जाए

5- मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जाए

6- बिहार में घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिले
7- बिहार में ‘माता सबरी सम्मान योजना’ लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए

8- बेरोजगारी नियोजन भत्ता को 5 हजार किया जाए

9- बाबा साहेब की मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के तर्ज पर हो

जीतनराम मांझी रहे मौजूद

बता दें कि पार्टी की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने भी बैठक में हिस्सा लिया। वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2025 में मजबूती देने की शपथ ली। साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुए उनका समर्थन किया।

Hindi News / National News / Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन, कर दिया ये बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो