राबड़ी के बयान का किया समर्थन
तेजप्रताप यादव ने भी राबड़ी देवी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हम तो कह रहे है कि युवाओं को मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि निशांत को गद्दी सौंप देनी चाहिए।
कहां से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि तेजप्रताप यादव आज मानसून सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन जब तक सदन का कार्यवाही स्थगित हो गई थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनाव लड़ने के बारे में भी बताया। तेजप्रताप यादव ने कहा कि बहुत लोग अलग-अलग तरह से चर्चा कर रहे हैं। जहां से डिमांड आएगी वहां से चुनाव लड़ेंगे। महुआ में मैंने काफी काम किया है। कुछ लोग मोदीनगर और बख्तियारपुर से चुनाव लड़ने की डिमांड कर रहे हैं।
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। अपराधियों को पकड़ा नहीं जा रहा है।
किसकी सरकार बनेगी
इस दौरान जब मीडिया ने तेजप्रताप से पूछा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी तो उन्होंने कहा कि देखिए अब सरकार किसकी बनती है। वहीं गाड़ी से RJD का झंडा हटाने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। तेजप्रताप ने कहा कि हमारा झंड़ा टीम तेज प्रताप है।
15 मिनट चली सदन की कार्यवाही
सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट चली। इस दौरान विधानसभा परिसर में ‘चुनाव चोर गद्दी छोड़’, ‘मतदाता पुनरीक्षण बहाना है, जैसे नारे लगाए गए। विपक्ष ने एसआईआर, लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों को उठाया।