पशुपति पारस ने क्या कहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आज तक हम बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का हिस्सा थे लेकिन आज से हम एनडीए के सहयोगी नहीं हैं। बता दें कि पशुपति कुमार पारस लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई हैं।NDA ने हमारे साथ अन्याय किया
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि साल 2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था, हमारी पार्टी NDA गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, NDA गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया।‘हमने लोकसभा चुनाव में NDA का साथ दिया’
उन्होंने कहा कि फिर भी हमने लोकसभा चुनाव में NDA का साथ दिया। 6-8 महीने बाद जब भी बिहार में NDA की बैठक हुई तो बीजेपी या JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हम 5 पांडव हैं, इसमें हमारी पार्टी का नाम कहीं नहीं लिया गया और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उन्हीं लोगों ने अन्याय किया। वक्फ बिल का समर्थन करना चिराग पासवान को पड़ा भारी, देखें वीडियो…आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात
वहीं इस दौरान पशुपति पारस ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम बिहार में 243 सीटों के लिए तैयार हैं। अगर महागठबंधन के लोग हमें सही समय पर उचित सम्मान देते हैं तो हम भविष्य की राजनीति पर विचार करेंगे। लालू परिवार और RJD से मेरे संबंध शुरुआत से अच्छे रहे हैं। सही समय का इंतजार करें, जब सही समय आएगा, हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।पारस के NDA छोड़ने पर बोले जीनतराम मांझी
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पशुपति पारस द्वारा एनडीए छोड़ने के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस के एनडीए छोड़ने से कोई नुकसान नहीं होगा। यह भी पढ़ें