scriptBihar Election: मुकेश सहनी ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP | Bihar Election: VIP bets on 60 seats in Bihar assembly elections | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Election: मुकेश सहनी ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP

Bihar Election: विकासशील इंसान पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने का निर्णय लिया गया।

पटनाMar 11, 2025 / 06:37 pm

Shaitan Prajapat

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी

Bihar Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों पर अपनी तार तेज कर दी है। इसी बीच, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है। बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी वीआईपी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला किया गया है। इस बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी स्वीकार किए गए है। महागठबंधन में शामिल वीआईपी के प्रमुख सहनी ने यह भी कहा कि 50 प्रतिशत सीटें हम पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी के लिए सुरक्षित करेंगे।

वीआईपी ने 60 सीटों पर लगाया दांव

बैठक के बाद पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है और आठ से दस प्रतिशत वोट हैं। बिहार में वीआईपी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है। इन सीटों पर पार्टी परिणाम प्रभावित कर सकती है। इस साल के आखरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 60 सीटों पर लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि बा​की सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे।

‘हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं’

बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं। हमारी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दम रखती है। लेकिन हम समझौता करना चाहते हैं, हमारे लिए गठबंधन जरूरी है। मुकेश सहनी ने आगे कहा कि जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीत दिलाने में सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें

बिहार में आरजेडी के विरोध से भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान

‘इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाना है’

मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है कि इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाना है। इस बार चुनाव में 60 सीटों पर लड़ेंगे, तो 40 से 50 सीटों पर जीत जरूर मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की।

Hindi News / National News / Bihar Election: मुकेश सहनी ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी VIP

ट्रेंडिंग वीडियो