scriptBJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने! | BJP New President: BJP and RSS face to face in the matter of new party president | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने!

New BJP President: बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा, इस बारे में जल्द ही फैसला हो सकता है। हालांकि इस मामले में अब खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि नए पार्टी अध्यक्ष चुनने के मामले में बीजेपी और आरएसएस आमने-सामने हैं।

भारतMar 13, 2025 / 05:14 pm

Tanay Mishra

BJP vs. RSS on new party president

BJP vs. RSS on new party president

बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) कौन होगा, मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। जेपी नड्डा (JP Nadda) के बाद किसे बीजेपी के नए पार्टी अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी मिलेगी, राजनीतिक गलियारे में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। वैसे तो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नड्डा का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो चुका है, लेकिन उसे आगे बढ़ाया गया है। बीजेपी का अगला पार्टी अध्यक्ष कौन होगा, इस बारे में लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बीजेपी और आरएसएस (RSS) आमने-सामने हैं।

नए पार्टी अध्यक्ष पर नहीं बन रही सहमति

पहले फरवरी के अंत तक बीजेपी के नए पार्टी अध्यक्ष का ऐलान होने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन अब मार्च का दूसरा सप्ताह खत्म होने वाला है और अब तक पार्टी को नया अध्यक्ष नहीं मिला है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आरएसएस ने बीजेपी को यह सुझाव दे दिया है कि नया राष्ट्रीय अध्यक्ष किसे बनाया जाए, लेकिन बीजेपी इस बारे में सहमत नहीं है। आरएसएस चाहता है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष ऐसा हो जो संगठन का भरोसेमंद हो और आरएसएस की कार्यप्रणाली और नीति को मानने वाला हो। वहीं बीजेपी जेपी नड्डा जैसा अध्यक्ष चाहती है, जिससे पार्टी को वैसे ही सफलता मिले जैसे नड्डा के नेतृत्व में मिली है।
bjp-rss

नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन

अब तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला नहीं होने की वजह से नड्डा के कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन दिया गया है। ऐसे में बीजेपी का नया पार्टी अध्यक्ष कौन बनेगा, इसका फैसला होने में 20 अप्रैल तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें

कभी बच्चों को पढ़ाती थी महिला, अब चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार

Hindi News / National News / BJP New President: नए पार्टी अध्यक्ष के मामले में बीजेपी और RSS आमने-सामने!

ट्रेंडिंग वीडियो