script‘क्या यह इनका ATM है’, BJP ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा | BJP targeted Congress on National Herald case | Patrika News
राष्ट्रीय

‘क्या यह इनका ATM है’, BJP ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के खिलाफ एक नया हमला बोला और वरिष्ठ पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा।

भारतApr 18, 2025 / 06:27 pm

Shaitan Prajapat

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दाखिल ताजा चार्जशीट में इन दोनों नेताओं के नाम शामिल हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज सीधे चुकाने की बजाय ‘यंग इंडियन’ (YI) नाम की कंपनी क्यों बनाई, जिसमें गांधी परिवार की 76% हिस्सेदारी है?

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

बीजेपी नेता ठाकुर ने कहा, अगर कांग्रेस को कर्ज माफ करना ही था, तो AJL का कर्ज क्यों नहीं माफ किया गया? YI बनाई गई और एक परिवार को उसका 76% नियंत्रण दिया गया, इसलिए पार्टी ने यह कर्ज माफ कर दिया। अगर AJL के 1,000 शेयरधारकों के पास ये शेयर रहते, तो उनका कर्ज भी माफ हो जाता।

कांग्रेस ने किया 89.5 करोड़ का कर्ज माफ

ईडी की चार्जशीट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, AJL की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति सिर्फ 50 लाख रुपये में YI के नाम कर दी गई। बचे हुए 90 करोड़ में से 89.5 करोड़ रुपये का कर्ज कांग्रेस ने माफ कर दिया। उन्होंने आगे सवाल किया, क्या कोई राजनीतिक पार्टी किसी कंपनी को कर्ज दे सकती है? क्या उस कर्ज पर ब्याज लिया गया?

किस आधार पर दिए गए विज्ञापन

नेशनल हेराल्ड अखबार पर कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने कहा, यह एक नियमित अखबार नहीं है, यह एक साप्ताहिक अखबार है… कुछ अखबार छपते हैं और पढ़े जाते हैं, लेकिन यह अखबार न तो ठीक से छपता है, न वितरित होता है, न देखा जाता है, न पढ़ा जाता है। फिर भी कांग्रेस शासित राज्य इस अखबार को विज्ञापन देते हैं, किस आधार पर? दैनिक अखबारों को तो चवन्नी मिलती है, जबकि नेशनल हेराल्ड को चांदी का सिक्का दिया जाता है।

ईडी ने दायर की सोनिया और राहुल के खिलाफ चार्जशीट

आपको बता दें कि 9 अप्रैल को ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। एजेंसी का आरोप है कि गांधी परिवार के स्वामित्व वाली YI ने सिर्फ 50 लाख रुपये में AJL की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति अधिग्रहित कर ली। ईडी के अनुसार, वर्तमान में इन संपत्तियों का बाजार मूल्य 5,000 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें

UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल हुई भगवद गीता और नाट्यशास्त्र, PM मोदी ने बताया गर्व का क्षण


कांग्रेस ने आरोपों को बताया ‘फर्जी’

कांग्रेस ने 16 अप्रैल को इन आरोपों को “फर्जी” बताते हुए खारिज कर दिया था। कांग्रेस का कहना है कि न तो YI द्वारा AJL का अधिग्रहण गलत तरीके से किया गया और न ही गांधी परिवार ने इससे कोई लाभ कमाया या फंड का दुरुपयोग किया।

Hindi News / National News / ‘क्या यह इनका ATM है’, BJP ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

ट्रेंडिंग वीडियो