पीएम मोदी के भाषण में युवाओं पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में युवाओं को काफी तवज्जो देते हुए कहा, आज जो 20-25 साल के युवा हैं, वे आजादी के 100वें साल के समय 45-50 साल के होंगे। वे उस समय नीति निर्धारण में भागीदार होंगे। वे विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। प्रधानमंत्री का ये भाषण बताता है कि इस बार के बजट युवाओं के लिए काफी उम्मीदों से भरा होगा। कौशल विकास योजना का बजट बढ़ सकता है
सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुद्रा योजना जैसी योजना का बजट बढ़ा सकती है। पिछले साल (July Interim Budget 2024) के बजट को देखें तो साफतौर पर दिखता है कि सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास योजना पर फोकस किया है। ऐसे में इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि कौशल विकास योजना के लिए बजट बढ़ाया जा सकता है।
AI पर फोकस
एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पर इस साल के बजट में फोकस किया जा सकता है। बीते कुछ सालों में भारत एआई बूम का हिस्सा रहा है। भारत में एआई बाजार 2025 तक 8 बिलियन डॉलर (संभावित आंकड़ा) तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में इस साल के पूर्ण बजट में एआई पर फोकस के माध्यम से प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट से पहले सरकार ने यह घोषणा की है कि वो 34 हजार करोड़ से एआई प्रोजेक्ट शुरू करेगी। सरकार की इस परियोजना से युवाओं को काफी लाभ होगा।
MSME को लेकर बड़ी घोषणा होने की उम्मीद
इस बार के बजट में लघु उद्योग (MSME) पर फोकस किया जा सकता है। पिछले साल के बजट को देखें तो पिछले साल युवा उद्यमियों को खुद का रोजगार स्थापित किए जाने के लिए MSME क्षेत्र में सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी। ऐसे में इस साल भी छोटे व्यापारियों और युवाओं को इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं।